Weather Today: उत्तराखंड में आज और कल बारिश-बर्फबारी के आसार, पड़ेगी कड़ाके की ठंड – अमर उजाला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Updated Mon, 28 Dec 2020 02:00 AM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

सार

  • मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले स्थानों पर सड़कें बाधित होने पर इंतजाम करने को कहा

विस्तार

उत्तराखंड की ऊंची पहाड़ियों पर सोमवार को हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग ने आगाह किया है कि बर्फबारी के चलते पहाड़ी जिलों की सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं लिहाजा स्थानीय प्रशासन इस हालात से निपटने की जरूरी तैयारी कर ले। 28 और 29 दिसंबर को कड़ाके की ठंड की भी संभावना जताई गई है। 

विज्ञापन

मौसम विभाग ने 28 दिसंबर को मौसम का मिजाज गड़बड़ाने की भविष्यवाणी की है। विशेषज्ञों ने बताया कि अनुसार गढ़वाल में समुद्र तल से ढाई हजार मीटर की ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में मध्यम स्तर की बर्फबारी और हल्की बारिश की संभावना है।

पर्यटकों और स्थानीय लोगों की आवाजाही के संबंध में विभाग की सलाह है कि बर्फबारी से मार्ग बाधित हो सकते हैं। स्थानीय प्रशासन को सलाह दी गई है कि वह इस हालात से निपटने के इंतजाम मुकम्मल कर ले।

कुछ वन क्षेत्रों में लगी आग पर भी काबू पाने में मदद मिलेगी। फिलहाल, पहाड़ी इलाकों में अभी मौसम सामान्य है। पहाड़ों से ज्यादा मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप है। राजधानी देहरादून में न्यूनतम तापमान लगभग दो डिग्री सेल्सियस नीचे चल रहा है। मौसम के बदले मिजाज से पहाड़ी इलाकों में अत्यधिक ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है।

विज्ञापन

आगे पढ़ें

कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे ने थामी रफ्तार 

विज्ञापन

Related posts