अमित साध का खुलासा- सोनू भाई ने दिया था मुझे पहला ब्रेक, आज मैं जो भी हूं, उन्हीं की वजह से हूं

सोनू सूद की किताब ‘आई एम नो मसीहा’ लॉन्च हो चुकी है। इसमें सोनू ने महामारी के दौरान लोगों की मदद करने का अपना अनुभव साझा किया है। एक्टर अमित साध ने सोशल मीडिया पर सोनू की किताब का प्रोमोशन करते हुए लिखा, ”कम ही लोग जानते हैं कि पहला ब्रेक मुझे सोनू भाई ने दिया था। आज मैं जहां भी हूं, उन्हीं की वजह से हूं। जो काम उन्होंने किए हैं, जिसकी बात लोग कर रहे हैं। मुझे लगता है कि ऐसे काम वे सालों से कर रहे हैं।”

सोनू का रिप्लाई

अमित की इस सोशल मीडिया पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए सोनू ने लिखा, ”भाई तुम राज करने के लिए पैदा हुए हो। तुमने अपनी किस्मत खुद लिखी है। मैं भाग्यशाली हूं, जो तुम्हारी यात्रा का हिस्सा बना। मुझे तुम पर गर्व है।”

##

अमित ने सोनू की सोशल मीडिया पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए लिखा, ”सोनू भाई आपके इन शब्दों के लिए शुक्रिया। ये मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं। मैं आपको और भी ज्यादा प्राउड फील करवाने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा। शुक्रिया मेरा हौसला बढ़ाने और सही रास्ता दिखाने के लिए। उम्मीद है आपसे जल्द मुलाकात होगी। आपको बहुत प्यार।”

##

amit sadh said that Sonu Sood had given the first break, said – whatever I am today, I am because of him.

Source: DainikBhaskar.com

Related posts