IND vs AUS: अजिंक्‍य रहाणे के शानदार प्रदर्शन पर आया विराट कोहली का बयान, कही बड़ी बात – News18 हिंदी

विराट कोहली ने अजिंक्‍य रहाणे की जमकर तारीफ की (फोटो क्रेडिट: एपी )

अजिंक्‍य रहाणे (Ajinkya Rahane) पहले टेस्‍ट मैच के बाद पितृत्‍व अवकाश पर गए विराट कोहली (Virat Kohli) की गैर मौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे हैं और उन्‍होंने दूसरे टेस्‍ट मैच की पहली पारी में शतक जड़ दिया है

  • News18Hindi
  • Last Updated:
    December 27, 2020, 2:18 PM IST
  • Share this:
नई दिल्‍ली. मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट मैच में टीम इंडिया (Team India) मजबूत स्थिति में है. पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान की पहली पारी को 195 रन पर रोक दिया था और अब अजिंक्‍य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कप्‍तानी पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. पहले टेस्‍ट मैच के बाद पितृत्‍व अवकाश पर गए विराट कोहली (Virat Kohli) की गैर मौजूदगी टीम की कमान संभाल रहे रहाणे ने दूसरे टेस्‍ट मैच की पहली पारी में शतक जड़ दिया है और उनकी दमदार पारी की बदौलत भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाकर मेजबान पर 82 रन की बढ़त हासिल कर ली.
टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन और रहाणे के शतक पर कोहली का बयान आया है. कोहली ने कहा कि हमारे लिए एक और शानदार दिन, सही टेस्‍ट क्रिकेट अपने सबसे अच्‍छे रूप में. रहाणे की तरफ से शानदार पारी.

रहाणे 104 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. उन्‍होंने रविवार को 195 गेंदों पर शतक जड़ा. इसमें उन्‍होंने 11 चौके जड़े. यह उनका 12वां टेस्‍ट शतक है. रहाणे ने मेलबर्न में शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय कप्‍तान बन गए हैं. उनसे पहले 1999 में सचिन तेंदुलकर ने बतौर कप्‍तान इस मैदान पर शतक जड़ा था.यह भी पढ़ें: 

IND vs AUS, Day 2: रहाणे ने जड़ा शतक, दूसरे दिन टीम इंडिया ने 5 विकेट पर बनाए 277 रन

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शतक जड़ने वाले 5वें भारतीय कप्तान बने अजिंक्य रहाणे, बना डाले इतने सारे रिकॉर्ड

यही नहीं वह पाकिस्तान के मोहम्मद युसूफ (111) के बाद मेलबर्न में शतक जड़ने वाले पहले मेहमान कप्‍तान बन गए हैं. युसूफ ने 2004 में शतक जड़ा था. पहले दिन गेंदबाजों के प्रदर्शन से प्रभावित होकर कोहली ने कहा था कि गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. जसप्रीत बुमराह ने 4, अश्विन ने 3, मोहम्‍मद सिराज ने 2 और जडेजा ने एक विकेट लिया था

Related posts