बीते 24 घंटे में सिर्फ 18 हजार 575 संक्रमित मिले, इस महीने तीसरी बार यह आंकड़ा 20 हजार से कम रहा

देश में कोरोना के मरीज न सिर्फ तेजी से ठीक हो रहे हैं, बल्कि नए केसों में भी कमी आ रही है। शनिवार को सिर्फ 18 हजार 575 नए मरीज मिले। 21 हजार 466 ठीक हो गए, जबकि 280 की मौत हो गई। एक्टिव केस में 3181 की कमी आई। एक्टिव केस का मतलब जिन मरीजों का इलाज चल रहा है।

दिसंबर में तीसरा मौका है, जब नए केस 20 हजार से कम आए हैं। इससे पहले 16 दिसंबर को 18 हजार 172 मरीज मिले, 21 दिसंबर को 19 हजार 147 और 26 दिसंबर को 18 हजार 575 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले 1 जुलाई को 19 हजार 430 केस आए थे। फिर 15 दिसंबर तक एक बार भी यह आंकड़ा 20 हजार से कम नहीं रहा।

देश में अब तक 1.01 करोड़ केस आ चुके हैं। 97.60 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.47 लाख की मौत हो चुकी है। अब ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।

एक्टिव केस के मामले में 10वें नंबर पर
एक्टिव मरीजों के मामले में भारत अब दुनिया का 10वां देश हो गया है। यहां अब 2.80 लाख एक्टिव मरीज हैं। इस मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है। यहां सबसे ज्यादा 76 लाख एक्टिव केस हैं।

कोरोना अपडेट्स

  • कोरोना वैक्सीन की आहट के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाली CBSE बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल 31 दिसंबर को जारी कर दिया जाएगा।
  • ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन को रोकने के लिए शनिवार को कोविड-19 पर बनी नेशनल टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें स्वास्थ्य विभाग, नीति आयोग और ICMR के विशेषज्ञ शामिल हुए। सभी ने कोरोना के नए स्ट्रेन के मुताबिक देश में टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और सर्विलांस को लेकर बातचीत की।
  • तेलंगाना और इंदौर में ब्रिटेन से आने वाले 2-2 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
  • पश्चिम बंगाल में 10वीं के बोर्ड एग्जाम 1 से 10 जून तक होंगे। एजुकेशन बोर्ड ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
  • 26 जनवरी और आर्मी डे की परेड में शामिल होने दिल्ली पहुंचे सेना के 150 जवान संक्रमित मिले हैं। देशभर से करीब 2000 जवान रिहर्सल के लिए नवंबर के आखिरी से दिल्ली पहुंचे थे।

5 राज्यों का हाल
1. दिल्ली

यहां शनिवार को 655 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 988 लोग ठीक हुए और 23 की मौत हो गई। अब तक 6 लाख 22 हजार 94 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6 लाख 4 हजार 746 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 6911 का इलाज चल रहा है। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 10 हजार 437 हो गई है।

2. मध्यप्रदेश
राज्य में शनिवार को 1006 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 1129 ठीक हुए और नौ की मौत हो गई। अब तक 2.37 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 2.23 लाख ठीक हो चुके हैं। 3545 की मौत हुई है, 10 हजार 329 का इलाज चल रहा है।

3. गुजरात
यहां शनिवार को 890 संक्रमित पाए गए। 1002 लोग ठीक हुए और सात की मौत हो गई। अब तक 2.40 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 2.26 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। 4275 की मौत हो चुकी है, जबकि 10 हजार 412 मरीजों का इलाज चल रहा है।

4. राजस्थान
राज्य में शनिवार को 785 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 990 लोग ठीक हुए और सात की मौत हो गई। अब तक 3.4 लाख केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 2.90 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। 2664 संक्रमितों ने जान गंवाई है, जबकि 11 हजार 488 का इलाज चल रहा है।

5. महाराष्ट्र
राज्य में शनिवार को 2854 नए संक्रमित मिले। 1526 मरीज ठीक हुए और 60 की मौत हो गई। अब तक 19.16 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 18.07 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 58 हजार 91 मरीजों का इलाज चल रहा है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News

Source: DainikBhaskar.com

Related posts