पंजाब में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती कार्यक्रम में हंगामा, किसानों ने तोड़ीं कुर्सियां – अमर उजाला

संवाद न्यूज एजेंसी, बठिंडा (पंजाब)
Updated Fri, 25 Dec 2020 12:55 PM IST

बठिंडा में आमने-सामने डटे भाजपा कार्यकर्ता और किसान।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां एवं अन्य किसान यूनियनों ने शुक्रवार को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती कार्यक्रम पर पहुंच कर केंद्र के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड लगा रखे थे लेकिन किसान उन्हें तोड़कर अंदर घुस गए और कुर्सियां तोड़ दीं। मामला बढ़ता देख पुलिस बल ने बीच बचाव की कोशिश की तो भाजपा कार्यकर्ता पुलिस से उलझ गए। भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई। 

विज्ञापन

किसान यूनियन के नेता हरजिंदर सिंह, सुखविंद्र सिंह ने कहा कि वे कृषि कानूनों को वापस करवाकर ही रहेंगे। भाजपा नेता सुनील सिंगला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने किसानों को रोकने के बजाय भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं पर लाठियां चला दीं। पांच महिला कार्यकर्ता घायल हो गईं और एक महिला का पैर टूट गया। 

[embedded content]

डीजीपी दिनकर गुप्ता और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा को इसकी जानकारी दी गई है। आईजी जसकरन सिंह ने कहा कि किसानों और भाजपा के बीच मामला निपट चुका है। दोनों पक्षों ने धरना समाप्त कर दिया है। किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। वहीं भाजपा नेता मोहन लाल गर्ग ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की शह पर किसानों ने स्वर्गीय वाजपेयी की जयंती कार्यक्रम में खलल डाला है। भाजपा नेताओं ने फायर ब्रिगेड चौक पर सीएम का पुतला भी फूंका। 

विज्ञापन

आगे पढ़ें

किसानों ने जाम किया पठानकोट-अमृतसर हाईवे 

विज्ञापन

Related posts