अटलजी की 96वीं जयंती: कोविंद और मोदी ने सदैव अटल जाकर पूर्व PM को श्रद्धांजलि दी; संसद में एक किताब भी लॉन्… – दैनिक भास्कर

  • Hindi News
  • National
  • PM Modi Paid Tribute To Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee 96th Birthday At Sadaiv Atal Samadhi Location

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्लीएक घंटा पहले

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 96वीं जयंती है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदैव अटल स्मारक पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई नेता मौजूद थे। इससे पहले PM मोदी ने सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, संसद में PM मोदी ने अटलजी पर आधारित एक किताब भी लॉन्च की।

राष्ट्रपति काेविंद भी पहुंचे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।

गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी याद किया

सदैव अटल स्मारक पर अटलजी की लिखीं पंक्तियां।

सदैव अटल स्मारक पर अटलजी की लिखीं पंक्तियां।

देशभर में कार्यक्रम कराए जाएंगे
देशभर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से कार्यक्रम कराए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री, BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक शामिल होंगे। किसानों के लिए चौपाल लगाई जाएगी और उन्हें प्रधानमंत्री का संबोधन दिखाया जाएगा। इस दौरान BJP कार्यकर्ता घर-घर जाकर कृषि कानूनों को लेकर लिखे गए कृषि मंत्री के लिखे पत्र को बांटेंगे।

Related posts