मोहन भागवत को भी आतंकी कह देंगे, अगर…राहुल गांधी का नरेंद्र मोदी पर हमला – Jansatta

राहुल ने कहा कि भारत में अब लोकतंत्र नहीं बचा है। जो लोग पीएम के खिलाफ खड़े होते हैं या उनकी आलोचना करते हैं उन्हें आतंकवादी बता दिया जाता है। चाहे वो संघ प्रमुख मोहन भागवत ही क्यों न हों।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। (file)

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। गुरुवार को कांग्रेस के कई नेताओं ने किसान आंदोलन के समर्थन में मार्च निकाला और राष्ट्रपति से मुलाकात करने की कोशिश की। जिसके बाद प्रियंका गांधी सहित कई पार्टी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसपर राहुल गांधी ने कहा कि ‘भारत में अब लोकतंत्र नहीं रह गया है, अगर आपको लगता है कि यह है, तो यह अब बस आपकी कल्पनाओं में रह गया है।’

राहुल ने इसी दौरान कहा कि अगर कल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत खिलाफ हो जाएंगे, तो उन्हें भी आतंकी बता दिया जाएगा। राहुल ने कहा कि भारत में अब लोकतंत्र नहीं बचा है। जो लोग पीएम के खिलाफ खड़े होते हैं या उनकी आलोचना करते हैं उन्हें आतंकवादी बता दिया जाता है। चाहे वो संघ प्रमुख मोहन भागवत ही क्यों न हों। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘पीएम मोदी बस क्रोनी पूंजीपतियों के लिए पैसे बना रहे हैं। जो भी उनके खिलाफ खड़े होने की कोशिश करेगा, उसे आंतकी बोल दिया जाएगा- चाहे वो किसान हों, मजदूर हों या फिर मोहन भागवत ही क्यों न हों।’

राहुल ने मीडिया से कहा कि करोड़ों लोग हैं जो कृषि से जुड़े हुए हैं और यही लोग देश की रीढ़ हैं। हम मानते हैं कि कृषि क्षेत्र में सुधार होना चाहिए, लेकिन अगर कृषि को तबाह कर दिया जाएगा तो करोड़ों लोगों को बहुत पीड़ा का सामना करना पड़ेगा, इन कृषि कानूनों से किसानों को जबरदस्त नुकसान होगा, इन्हें बस चार-पांच उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया गया है।

राहुल ने कहा “इस देश के युवाओं और लोगों को पता होना चाहिए कि पीएम एक अक्षम व्यक्ति हैं, जिन्हें कुछ पता नहीं है और वो जो तीन-चार लोगों की तरफ से इस व्यवस्था को चला रहे हैं।” कृषि कानूनों के मामले में राष्ट्रपति के हस्तक्षेप की मांग कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गुलाम नबी आज़ाद और अधीर रंजन चौधरी ने आज राष्ट्रपति को एक 2 करोड़ हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सौंपा।

राष्ट्रपति से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा “राष्ट्रपति से हमने कहा कि ये जो कानून बनाए गए हैं ये किसान विरोधी हैं और इनसे किसानों,मज़दूरों का नुकसान होने वाला है। मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि किसान हटेगा नहीं, प्रधानमंत्री को ये नहीं सोचना चाहिए कि किसान, मज़दूर घर चले जाएंगे।”

कांग्रेस नेता ने कहा “मैं एडवांस में चीज बोल देता हूं, मैंने कोरोना के बारे में बोला था कि नुकसान होने जा रहा है। उस समय किसी ने बात नहीं सुनी। आज मैं फिर से बोल रहा हूं किसान, मज़दूर के सामने कोई भी शक्ति खड़ी नहीं हो सकती।” कांग्रेस नेता ने कहा “चीन ने भारत की हज़ारों किलोमीटर जमीन छीन ली है, PM उनके बारे में क्यों नहीं कहते? एक तरफ आप सिस्टम को तोड़ रहे हो, किसान,मज़दूर को मार रहे हो और बाहर से ताकतें देख रही हैं, कह रही हैं कि नरेंद्र मोदी हिन्दुस्तान को कमजोर कर रहा है, हमारे लिए अच्छे अवसर बनने जा रहे हैं।”

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्‍लिक कर सकते हैं।

Related posts