केरल में कोरोना का असर तेज होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर 6,169 नए मरीज मिले, जबकि 4808 लोग रिकवर हुए। 22 मरीजों की मौत हो गई। पिछले 10 दिनों से लगातार राज्य में 5 से 6 हजार नए केस डेली आ रहे हैं।
यहां अब तक 7 लाख 21 हजार 511 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6 लाख 55 हजार 644 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अब सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल में ही है। यहां अभी 62 हजार 803 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। संक्रमण से अब तक 2893 लोग जान गंवा चुके हैं।
केरल की मंत्री को नए स्ट्रेन आने का डर
केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि हमें राज्य में कोरोना के नए स्ट्रेन के आने का डर है। इसलिए हमने यूरोप, इटली, यूके से केरल एयरपोर्ट पर उतरने वाले सभी पैसेंजर्स का टेस्ट कराने का फैसला लिया है। सभी को होम आइसोलेशन का पालन करने को कहा गया है। सख्त निगरानी रखी जाएगी।
- राजस्थान में 31 की रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू; गृह विभाग का आदेश- न पार्टी होगी न पटाखे छुटेंगे
- भास्कर ब्रेकिंग:कोवैक्सिन के फेज-2 ट्रायल्स के नतीजे जारी; एक साल तक कोरोना से सेफ रखेगी
महाराष्ट्र, राजस्थान और कर्नाटक में न्यू ईयर पार्टी पर रोक
महाराष्ट्र के बाद अब राजस्थान और कर्नाटक में भी न्यू ईयर की पार्टी पर रोक लग गई है। इस दौरान तीनों राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा। महाराष्ट्र में मंगलवार रात से ही नाइट कर्फ्यू लागू है। कर्नाटक में कल रात 11 बजे से लग जाएगा। राजस्थान में 31 दिसंबर की रात से एक जनवरी की सुबह 6 बजे तक सबकुछ बंद रहेगा।
राजस्थान सरकार ने कहा, 31 दिसंबर की रात 8 बजे से एक जनवरी की सुबह 6 बजे तक राज्य के सभी बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा। ये कर्फ्यू राज्य के सभी नगर निगम, नगर परिषद और एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में लगेगा। इस दौरान किसी भी होटल, रेस्टोरेंट, रिसोर्ट, फार्म हाउस पर किसी भी तरह के कार्यक्रम या पार्टी का आयोजन नहीं होगा। आतिशबाजी करने और पटाखे बेचने पर भी रोक रहेगी।
उधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा की नाइट कर्फ्यू गुरुवार की रात से शुरू होकर 2 जनवरी तक जारी रहेगा। इसके बाद हालात का जायजा लेकर आगे के लिए फैसला लिया जाएगा। नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। हालांकि पहले सरकार की तरफ से आदेश जारी कर बुधवार से ही नाइट कर्फ्यू लागू करने को कहा गया था। टाइमिंग भी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक थी। बाद में सरकार ने संशोधित आदेश जारी कर दिया।
- कोरोना में रात 2 बजे जश्न:मुंबई में पार्टी कर रहे रैना-सुजैन समेत 34 अरेस्ट; छापा पड़ा तो रैपर बादशाह पिछले दरवाजे से भागे
- कोरोना वैक्सीन का वक्त आ गया:देश में एस्ट्राजेनेका की कोवीशील्ड को अगले हफ्ते मंजूरी मिल सकती है; राहुल ने पूछा- भारत का नंबर कब

- नए कोरोना स्ट्रेन पर भारत:केंद्र ने कहा- ब्रिटेन में मिले नए म्यूटेशन का देश में कोई केस नहीं, इससे वैक्सीन पर भी असर नहीं होगा
- ब्रिटेन से नया कोरोना आने का डर:लंदन से आए ब्रिटिश नागरिक समेत 11 लोग संक्रमित मिले; नए स्ट्रेन की जांच के लिए सैम्पल लिए गए
कोरोना अपडेट्स
- महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में एक बार फिर से टूरिस्ट प्लेस खोलने का आदेश जारी कर दिया है। सभी जगहों पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। हालांकि ये टूरिस्ट प्लेस कंटेनमेंट जोन के बाहर ही खुलेंगे। इसके साथ वाटर स्पोर्ट्स, नौका विहार, पार्क, इंडोर एंटरटेनमेंट एक्टिविटी की भी मंजूरी मिल गई है।
- हैदराबाद में फिल्म अभिनेता रजनीकांत के क्रू टीम के 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले बताया कि इसकी वजह से शूटिंग रोक दी गई है।
- अंडमान निकोबार प्रशासन ने यूटी में आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है। प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 26 दिसंबर से जो लोग भी फ्लाइट के जरिए VSI एयरपोर्ट पर उतरेंगे उन्हें कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट दिखनी होगी। इसके लिए 48 घंटे पहले टेस्ट कराना होगा।
- ओडिशा में पुरी स्थित भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर को नौ महीने बाद आज से भक्तों के लिए खोल दिया गया। बाहरी लोगों को 3 जनवरी से दर्शन की इजाजत मिलेगी। इस दौरान रोज 5000 भक्त ही दर्शन कर पाएंगे।
- तमिलनाडु सरकार ने पोंगल पर होने वाले जल्लीकट्टू के कार्यक्रमों को कोविड से संबंधित प्रतिबंधों के साथ कराए जाने की मंजूरी दे दी है।
- तेलंगाना सरकार ने प्राइवेट लैब में RT-PCR कोविड-19 टेस्ट का शुल्क तय कर दिया है। अब 500 रुपए में ही लोग जांच करा पाएंगे। अगर लैब के कर्मचारी किसी के घर जाकर सैंपल लेंगे तो इसके लिए वह 750 रुपए ले सकेंगे।

5 राज्यों का हाल
1. दिल्ली
राजधानी दिल्ली में बुधवार को 871 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 1585 लोग रिकवर हुए और 18 की मौत हो गई। अब तक 6 लाख 19 हजार 618 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6 लाख 1 हजार 268 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 10 हजार 347 हो गई है। अभी 8 हजार मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

2. मध्यप्रदेश
राज्य में बुधवार को 1007 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 1223 लोग रिकवर हुए और 12 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 34 हजार 331 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 2 लाख 20 हजार 51 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3514 मरीजों की मौत हो चुकी है। 10 हजार 766 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

3. गुजरात
राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर 958 लोग संक्रमित पाए गए। 1309 लोग रिकवर हुए और 6 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 38 हजार 205 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 10 हजार 940 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 23 हजार 11 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 4254 हो गई है।

4. राजस्थान
राज्य में बुधवार को 992 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 8 की मौत हो गई और 937 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 3 लाख 1 हजार 708 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 2642 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 लाख 87 हजार 418 लोग ठीक हो चुके हैं। 1736 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

5. महाराष्ट्र
राज्य में बुधवार को 3913 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। 7620 लोग रिकवर हुए और 93 की मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा अब 19 लाख 06 हजार 371 हो गया है। इनमें 18 लाख 1 हजार 700 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 48 हजार 969 हो गई है। अभी 54 हजार 573 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: DainikBhaskar.com