कुछ ही दिन पहले रजनीकांत ने अपनी अगली फिल्म अन्नाथे की शूटिंग शुरू की थी। लेकिन अब यह शूटिंग रुक गई है। कारण है सेट पर 8 क्रू मेम्बर्स का कोरोना संक्रमित होना। हैदराबाद में चल रही शूटिंग पर कोरोना अटैक के कारण 70 साल के रजनीकांत का भी कोविड टेस्ट करवाया गया, जो निगेटिव आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वे बुधवार देर रात या गुरुवार को चेन्नई लौट जाएंगे।
8 दिन पहले ही शुरू हुई थी शूटिंग
रजनीकांत ने 14 दिसंबर से ही अन्नाथे की शूटिंग शुरू की थी। सेट से उनकी एक फोटो पिछले दिनों बेटी ऐश्वर्या ने शेयर की थी। और वे बायो बबल के अंदर ही शूटिंग कर रहे थे। इसलिए वे कोरोना पॉजिटिव मेम्बर्स के संपर्क में नहीं आए। यह शूटिंग इनडोर हो रही थी। यह 45 दिनों का शूट शेड्यूल था। जो अब अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया है।
Source: DainikBhaskar.com