एक्टर अनिल कपूर के पिता सुरिंदर कपूर की आज (23 दिसंबर) 95वीं बर्थ एनिवर्सरी है। अपने पिता को याद करते हुए अनिल ने सोशल मीडिया पर उनकी एक ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की और एक बेहद इमोशनल नोट भी लिखा है। उन्होंने लिखा, “मुझे विश्वास है कि मेरे पिता आज भी मेरे अंदर रहते हैं। उन्होंने हमें जो सीख दी, जो प्यार दिया, खासतौर पर मुझे जो लॉयल्टी, ईमानदारी, विनम्रता, सहानुभूति जैसे गुण दिए, वे आज भी उनके रूप में मेरे अंदर हैं।”
अनिल ने आगे लिखा, “उन्होंने हमेशा अपने बच्चों पर भरोसा किया और अपने मुताबिक अपना करियर चुनने की आजादी दी। कभी भी उनकी जिंदगी को अपने तरीके से चलाने की कोशिश नहीं की। हमने गलतियां कीं, गिरे और खुद उठ खड़े हुए।”
एक्टर ने लिखा, “उन्होंने अपने बच्चों पर भरोसा दिखाया। अच्छाई की ताकत का अहसास कराया। ईमानदारी और मेहनत से काम करना और जिंदगी की आंधियों को झेलना का साहस प्रदान किया। शुक्रिया पापा उन सुनहरी यादों और आपसे मिली सीख के लिए। आप हमेशा हमारे दिल और दिमाग में रहते हैं, आज और हमेशा।”
यह भी पढ़ें – ‘जुग जुग जियो’ के लिए अच्छी खबर:अनिल कपूर और कियारा आडवाणी अगले हफ्ते से दोबारा शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग
‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग कर रहे हैं अनिल
बता दें कि अनिल कपूर का कल (24 दिसंबर) 64वां जन्मदिन है। वे इन दिनों चंडीगढ़ में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में अनिल के अलावा वरुण धवन, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी भी लीड रोल में होंगे। यह फिल्म राज मेहता के डायरेक्शन में बन रही है।
Source: DainikBhaskar.com