कैलिफोर्निया के अस्पतालों में बेड्स की कमी, स्वीडन ने भी ब्रिटेन से आने वालों पर रोक लगाई

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7.76 करोड़ से ज्यादा हो गया। 5 करोड़ 45 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 17 लाख 08 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं। अमेरिका के कैलिफोर्निया के कुछ अस्पतालों में बेड्स कम पड़ गए हैं। दूसरी तरफ, स्वीडन ने भी ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी है।

कैलिफोर्निया में दिक्कत बढ़ी
अमेरिका के कैलिफोर्निया में एडमिनिस्ट्रेशन के सामने बड़ी दिक्कत खड़ी हो गई है। राज्य के दक्षिणी हिस्से में आईसीयू ही नहीं जनरल बेड भी कम पड़ गए हैं। अब इस परेशानी को दूर करने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। प्रशासन का कहना है कि क्रिसमस बिल्कुल करीब होने से हालात और बिगड़ सकते हैं। फिलहाल, मेकशिफ्ट हॉस्पिटल पर फोकस किया जा रहा है। अमेरिका के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्यों में से कैलिफोर्निया एक है। यहां गवर्नर गेविन न्यूसन ने कहा- हम हालात पर नजर रख रहे हैं। उम्मीद है, सब कुछ जल्द काबू कर लिया जाएगा।

WHO ने कहा- ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रैन बेकाबू नहीं
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन यानी WHO ने कहा है कि ब्रिटेन में कोरोनावायरस का नया स्ट्रैन बेकाबू नहीं है। WHO का यह बयान इसलिए मायने रखता है क्योंकि शनिवार को ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी ने कहा था कि देश में हालात काबू से बाहर होते जा रहे हैं। WHO के इमरजेंसी चीफ माइकल रायन ने कहा- महामारी के दौर में इससे भी ज्यादा मामले और खतरनाक स्थिति देखी है। हमने उस पर भी काबू किया था। इसलिए, ब्रिटेन के हालात को बेकाबू न मानें। ये जरूर है कि इसे बहुत गंभीरता से लेना होगा।

स्वीडन ने भी ब्रिटेन के ट्रैवलर्स पर बैन लगाया
मंगलवार सुबह स्वीडन ने एक बयान जारी कर बताया कि ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों पर उसने प्रतिबंध लगा दिया है। बयान में कहा गया है कि फ्रांस, इजराइल और जर्मनी के ब्रिटेन को लेकर उठाए गए कदमों का स्वीडिश सरकार समर्थन करती है। देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी फैसला लिया जाएगा।

ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों पर बैन लगाने वाला स्वीडन 40वां देश है। भारत समेत कई देश इस बारे में पहले ही फैसला ले चुके हैं। ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रैन सामने आया है। खास बात यह है कि स्वीडन ने डेनमार्क के यात्रियों पर भी बैन लगाया है।

ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन की वजह से अब तक 40 देशों ने यहां से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। स्वीडन भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। सोमवार को यहां कई यात्रियों को फ्लाइट्स रद्द होने के बाद लौटना पड़ा।

वेटिकन ने कहा- वैक्सीन जरूर लगवाएं
कैथोलिक ईसाइयों की आस्था के सबसे बड़े केंद्र वेटिकन सिटी ने सोमवार को वैक्सीन को लेकर चल रही आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की। वेटिकन ने कहा- कोरोना वैक्सीन नैतिक तौर पर स्वीकार्य है। कैथोलिक ईसाइयों को इसे जरूर लगवाना चाहिए। वेटिकन का यह बयान इस लिहाज से बहुत अहम है क्योंकि कुछ अमेरिकी और यूरोपीय नेताओं ने पोप की इस संस्था और शहर से अपील में कहा था कि वे लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करें। अमेरिका में खासतौर पर कुछ लोग वैक्सीन को लेकर आशंकित हैं।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 18,473,716 326,772 10,802,496
भारत 10,075,422 146,145 9,635,614
ब्राजील 7,264,221 187,322 6,286,980
रूस 2,877,727 51,351 2,295,362
फ्रांस 2,479,151 60,900 184,464
यूके 2,073,511 67,616 N/A
तुर्की 2,043,704 18,351 1,834,705
इटली 1,964,054 69,214 1,281,258
स्पेन 1,830,110 49,260 N/A
अर्जेंटीना 1,547,138 41,997 1,374,401

(आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं)

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Coronavirus Pandemic Country Wise Cases LIVE Update; USA Pakistan China Brazil Russia France Spain Recovery Rate Covid 19 Cases

Source: DainikBhaskar.com

Related posts