Kisaan Andolan Live: Kisaan Andolan Live: रोटेशन भूख हड़ताल जारी, किसान नेता बोले- हमारे एजेंडे पर हो चर्चा – News18 हिंदी

















1:54 pm (IST)

















1:54 pm (IST)
एक ओर कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है, तो दूसरी ओर दिल्ली में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कानून के पक्ष में पदयात्रा निकाली.

















1:15 pm (IST)

















1:07 pm (IST)
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है. सिद्धू ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें वो कुछ लोगों से चर्चा कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने लिखा कि नए कानून में कुछ भी किसानों के हक वाला नहीं है, ये कानून सिर्फ कारोबारियों के फायदे वाले हैं. 

















12:38 pm (IST)

 किसान नेता डाक्टर सतनाम सिंह ने कहा, ‘सरकार की तरफ से प्रस्ताव आया है. सरकार ने हमें जात-पात पर बांटने की बहुत कोशिश की. जब उनका जोर नहीं चला तब कल प्रधानमंत्री रकाबगंज गुरुद्वारे गए. हम जब भी बातचीत के लिए जाते हैं हमेशा उम्मीद के साथ जाते हैं लेकिन अगर इस बार भी नहीं माने तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा.’

















12:36 pm (IST)
केंद्र सरकार ने किसानों से दोबारा मीटिंग रखने का दिन और समय तय करने के लिए लिखित प्रस्ताव भेजा है. इस प्रस्ताव पर किसान संगठन आज फैसला करेंगे कि कब कितने बजे सरकार के पास जाना है.

















12:29 pm (IST)

आंदोलन के चलते सिंघु, औचंदी, प्याऊ मनियारी, सबोली और मंगेश बॉर्डर बंद हैं. लोगों से लामपुर, सफियाबाद और सिंघु स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर से होकर वैकल्पिक मार्ग पर जाने को कहा गया है. मुकरबा और जीटी रोड से यातायात परिवर्तित किया गया है, इसलिए लोग आउटर रिंग रोड, जीटीके रोड और एनएच-44 पर जाने से भी बचें. टिकरी, ढांसा बॉर्डर भी यातायात के लिए बंद हैं.

















11:51 am (IST)

दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसानों का धरना जारी है. इस बीच आज पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ फिर आंदोलन में शामिल होंगे और गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच सकते हैं.

















11:50 am (IST)

टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन करते किसान.

















11:36 am (IST)

Related posts