अंतिम का फर्स्ट लुक टीजर रिलीज, बहनोई आयुष शर्मा के साथ भिड़ते दिखे सलमान खान

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म अंतिम का फर्स्ट लुक टीजर रिलीज हो गया है। टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उनके बहनोई और को-स्टार आयुष शर्मा ने लिखा है- मेहनत खून पसीना मांगती है, पर बदले में बहुत कुछ दे जाती है। अंतिम के सफर की शुभ शुरुआत। टीजर में सलमान के साथ-साथ आयुष का भी शर्टलेस अवतार नजर आ रहा है।

फिल्म का प्रोडक्शन सलमान खान फिल्म्स ने किया है। जबकि डायरेक्शन महेश मांजरेकर ने किया है। फिल्म मराठी फिल्म मुलशी पैटर्न का हिंदी रीमेक है। सलमान, अंतिम में एक बार फिर सरदार के रोल में नजर आएंगे। फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

  • फार्महाउस पर नहीं होगी पार्टी:इस साल जन्मदिन नहीं मनाएंगे सलमान खान, नए साल पर भी फिल्म ‘अंतिम’ की शूटिंग कर रहे होंगे

आखिर बार ‘दबंग 3’ में दिखे थे सलमान
सलमान खान आखिरी बार फिल्म ‘दबंग 3’ में दिखाई दिए थे, जो 20 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई थी। 2020 में ईद के मौके पर उनकी फिल्म ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ आने वाली थी। लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते इसे टालना पड़ा। अब यह फिल्म 2021 में रिलीज होगी। ‘राधे’ और ‘अंतिम’ के अलावा सलमान 2021 में ‘पठान’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ में कैमियो भी करेंगे।

Salman Khan upcomimg Movie Antim The Final Truth first look teaser released

Source: DainikBhaskar.com

Related posts