हाइलाइट्स:
- पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
- राष्ट्रीय अध्यक्ष के बंगाल दौरे पर हमले की अमित शाह ने की निंदा
- अमित शाह ने कहा- हिंसा का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी बीजेपी
कोलकाता
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे की आखिरी शाम को अमित शाह ने कहा कि कुछ दिन पहले हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के बंगाल दौरे के दौरान उन पर TMC के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से हमला किया था, उसकी बीजेपी निंदा करती है और मैं व्यक्तिगत रूप से भी इसकी निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने तय किया है कि हम हिंसा का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देंगे और आने वाले चुनाव में इस सरकार को हराकर दिखाएंगे। अमित शाह ने कहा कि बीजेपी यहां से जीतती है तो बंगाल की मिट्टी से ही अगला मुख्यमंत्री होगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बोलपुर में स्टेडियम रोड स्थित हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्कल तक 1 किमी का मेगा रोड शो किया। रोड शो की समाप्ति के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि टीएमसी के लोग गलतफहमी ने न रहें कि इस तरह के हमलों से बीजेपी की गति, बीजेपी का कार्यकर्ता रुकेगा। जितना इस प्रकार की हिंसा का वातावरण बनाएंगे, बीजेपी और मजबूती के साथ बंगाल में खुद को मजबूत करने का काम करेगी। हिंसा का जवाब हम लोकतांत्रिक तरीकों से देंगे और आने वाले चुनाव में देंगे।
‘बंगाल में राजनीतिक हिंसा चरम पर’
अमित शाह ने कहा कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा चरम पर है, 300 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है। उनकी जांच में तनिक भी प्रगति नहीं हुई है। भ्रष्टाचार भी चरम सीमा पर है। तूफान के वक्त जो पैसे मिले, उसमें भ्रष्टाचार हुआ। मोदी जी ने गरीबों को खाने के लिए जो भेजा, उसका पूरा का पूरा पैसा गायब हो गया। सीएजी ऑडिट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट क्यों भागा जा रहा है, इसलिए भागा जा रहा है कि भ्रष्टाचार हुआ है। अपनों ने किया है इसलिए पकड़ने की हिम्मत नहीं होती।
बीजेपी को प्लेटफॉर्म बनाने वालों का स्वागत
अमित शाह ने कहा कि टीएमसी और कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी जॉइन की है। सुवेंदु अधिकारी भी शामिल हुए। मैं उनका स्वागत करता हूं। अन्याय के खिलाफ जहां भी अच्छे कार्यकर्ता आवाज उठाने के लिए बीजेपी को प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं, उन्हें आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कल हमारे सभी पोस्टर फाड़ दिए गए लेकिन आज जो जनसैलाब उमड़ा है, वह आंखें खोलने वाला है। मैं यहां की जनता का दिल से आभार करता हूं।
‘बंगाल में जूट उद्योग बर्बाद हो गया’
अमित शाह ने कहा कि देश आजाद हुआ तो देश के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में बंगाल की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत थी, आज 3 प्रतिशत। इसके लिए कौन जिम्मेदार है। प्रति व्यक्ति आय 1960 में महाराष्ट्र के मुकाबले करीब दोगुनी थी, आज आधी भी नहीं रही। आखिर कौन जिम्मेदार है। 1960 में बंगाल भारत के सबसे अमीर राज्यों में शुमार था, आज बहुत नीचे है। कौन जिम्मेदार है? अमित शाह ने कहा कि 1950 के दशक में देश के फार्मा इंडस्ट्री में लगभग 70 प्रतिशत बंगाल में होता था, आज 7 प्रतिशत। कौन जिम्मेदार है। जूट उद्योग बर्बाद हो गया।