IND Vs AUS, Adelaide Test, Day 3, Live Score Update: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बरपाया कहर, 26 रन पर 8 विकेट गि – ABP News

IND Vs AUS, Adelaide Test, Day 3 Live Score Updates: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जा रहे बार्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा. तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन से आगे अपनी पारी को बढ़ाना शुरू करेंगे. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर मयंक अग्रवाल 5 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि नाइट वॉचमैन के रूप में बुमराह को अपना खाता खोलना बाकी है.

दूसरे दिन के खेल की बात करें तो टीम इंडिया ने मैच में अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली. दूसरे दिन हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने तो निराश किया और 6 विकेट के नुकसान पर 233 से आगे खेलते हुए पारी में सिर्फ 11 रन ही जोड़ पाए. 244 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे दिन मैच में वापसी करवा दी.

भारतीय गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज रन बनाने में पूरी तरह से नाकाम रहे. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 191 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से टिम पेन ने 73 रन की नाबाद पारी खेली जबकि लाबुशेन ने 47 रन की पारी खेली.

भारत की ओर से आर अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 55 रन देकर चार विकेट लिए. उमेश यादव तीन विकेट लेने में कामयाब रहे, जबकि बुमराह ने दो विकेट हासिल किए.

टीम इंडिया पहली पारी में 53 रन की बेहद ही महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने में कामयाब रही. दूसरी पारी में हालांकि टीम इंडिया के ओपनर्स ने भी निराश किया और पृथ्वी शॉ सिर्फ 4 रन बनाकर कमिंस का शिकार हो गए.

पहले दिन के खेल का अंत होने तक टीम इंडिया की कुल बढ़त 62 रन हो गई है. तीसरे दिन टीम इंडिया की कोशिश अपनी बढ़त को आगे बढ़ाने की होगी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कम से कम स्कोर पर रोकने की कोशिश करेंगे.

Related posts