Amit Shah in Bengal LIVE Updates: मेदिनीपुर में अमित शाह ने किसान के किया दोपहर का भोजन – News18 हिंदी

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) से पहले भाजपा (BJP) की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार देर रात करीब एक बजे के बाद कोलकाता के अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. कोलकाता पहुंचने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं गुरुदेव टेगौर, ईश्वर चंद्र विद्यासागर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की इस पावन धरती को नमन करता हूं.’

शाह के दौरे के बीच अफवाह है कि पूर्व टीएमसी नेता सुभेंदु अधिकारी भाजपा के पूर्व अध्यक्ष की  रैली  में शामिल होने के लिए घर से निकल गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, एक विधायक, एक पूर्व सांसद और 10 विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे. एक सूत्र ने कहा कि योजना के अनुसार शाह व्यक्तिगत रूप से बंगाल के पूर्व परिवहन मंत्री को भाजपा का झंडा सौंपेंगे. उन्होंने कहा कि रैली में अधिकारी पहले वक्ता होंगे, वहीं शाह आखिरी होंगे.

यहां पढ़ें अमित शाह के बंगाल दौरे का Live Updates

पश्चिम बंगाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और राज्य भाजपा प्रमुख दिलीप घोष, पासिच मेदिनीपुर जिले के बेलीजुरी गाँव में एक किसान के घर पर दोपहर का भोजन किया.शाह ने कहा, ‘जो लोग बंगाल में संकीर्ण राजनीति कर रहे हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि खुदीराम बोस पर जितना गर्व बंगाल को है उतना ही पूरे देश को है.’  भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जो लोग क्षेत्रवाद की राजनीति कर रहे हैं उन्हें इससे बाज आना चाहिए. क्षेत्रवाद की राजनीति करने से बाज आएं: अमित शाह- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि क्रांतिकारी खुदीराम बोस पर बंगाल को जितना गर्व है, उतना ही गर्व पूरे भारत को है. शाह ने क्षेत्रवाद की ‘संकीर्ण राजनीति’ करने वालों की आलोचना की.

अमित शाह ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि मैं उस स्थान पर आया हूं जो न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व के लिए चेतना जागृत करने का केंद्र है. स्वामी विवेकानंद जी ने आधुनिकता और अध्यात्म को जोड़ने का काम किया. स्वामी जी के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर यहां से नई चेतना प्राप्त करके जा रहा हूँ.खुदीराम बोस के परिवार के सदस्य गोपाल बसु ने कहा कि बीजेपी ने हमें थोड़ी सम्मान दिया है. किसी भी पिछली सरकार ने हमें इस तरह का सम्मान नहीं दिया. तृणमूल कांग्रेस ने भी नहीं.

पश्चिम बंगाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मिदनापुर के सिद्धेश्वरी काली मंदिर में पूजा अर्चना की.केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि मैं महान स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के घर की मिट्टी को अपने माथे से स्पर्श कर पाया. वह खुशी-खुशी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के लिए बलिदान देने के लिए फांसी पर चढ़ गए.’पश्चिम बंगाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुदीराम बोस को पशिम मिदनापुर में उनके (बोस के) पैतृक गाँव में पुष्पांजलि अर्पित की और बोस के परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात की और उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया.

स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि अर्पित कर शाह ने कहा कि रामकृष्ण मिशन में कुछ समय बिताना और स्वामी विवेकानंदजी को श्रद्धांजलि देना उनके लिए सौभाग्य की बात थी.वह भारतमाता के एक महान पुत्र हैं, जिन्होंने खुद को राष्ट्र के पुनरुत्थान के लिए समर्पित किया. उनके आदर्शों ने भारत को ज्ञान की नई रोशनी से रोशन किया है, जो अभी भी हमें प्रेरित करता है.

Related posts