बस को चीरता चला गया टैंकर: UP के संभल में घने कोहरे के कारण रोडवेज की बस टैंकर से टकराई; 8 लोगों की मौत, 24… – Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Sambhal Road Accident; UP CM Yogi Adityanath Expresses Grief Over Death Of Eight People Killed In Road Accident Due To Dense Fog

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

संभल5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अलीगढ़ डिपो की यह बस सवारियों को लेकर चंदौसी से अलीगढ़ जा रही थी। धनारी थाना इलाके में हादसा हुआ।

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार रोडवेज बस और टैंकर की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार आठ लोगों की मौत हो गई। 24 यात्री जख्मी हैं। इनमें से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसा मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर धनारी थाना इलाके में हुआ।

हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ। बताया जा रहा है कि मानकपुर की मढ़इयां गांव के पास गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी थी। टैंकर ने इसे ओवरटेक किया, तभी बस सामने आ गई। बस में करीब 45 लोग सवार थे। यह चंदौसी से अलीगढ़ जा रही थी। मृतकों में बस के कंडक्टर और ड्राइवर भी शामिल हैं। हादसा इतना भीषण था कि टैंकर बस को चीरता हुआ चला गया। इससे बस का आधा हिस्सा सड़क पर बिखर गया।

हादसे के बाद प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू किया।

हादसे के बाद प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू किया।

शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने अफसरों को पीड़ितों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है।

टक्कर इतनी तेज थी कि बस का इंजन बुरी तरह डैमेज हो गया।

टक्कर इतनी तेज थी कि बस का इंजन बुरी तरह डैमेज हो गया।

Related posts