कंगना ने प्रियंका और दिलजीत पर कसा तंज- किसानों को भड़काकर गायब हो गए अब देखो किसानों और देश की क्या हालत है

किसान आंदोलन के बीच कंगना रनोट और दिलजीत दोसांझ का सोशल मीडिया वॉर चर्चा में छाया रहा। इसके बाद कंगना ने प्रियंका चोपड़ा को भी किसानों के सपोर्ट में खड़े होने पर आड़े हाथों लिया था। अब एक बार फिर कंगना ने दोनों को अपनी भड़ास निकाली है। कंगना ने किसान आंदोलन वाली जगह से आए एक वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि दोनों सेलेब्स किसानों को भड़काकर गायब हो गए है।

वीडियो बनाकर बताएं विरोध किसका करना है
कंगना ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- मैं चाहती हूं कि दिलजीत और प्रियंका जी, जो किसानों के लिये लोकल क्रांतिकारियों की भूमिका में दिखे। कम से कम एक एक वीडियो के माध्यम से किसानों को ये तो बताएं कि उनको विरोध किस बात का करना है। दोनों किसानों को भड़काकर ग़ायब हो गए हैं, और देखो किसानों की और देश की ये हालत है।

  • किसान आंदोलन पर बयान:कंगना ने दिलजीत के साथ प्रियंका को भी घसीटा, बोलीं- देशद्रोहियों की गुड बुक्स में आना चाहते हो? वाह रे दुनिया वाह

इसके पहले भी कही थी ये बात
कुछ दिन पहले भी कंगना ने पीएम मोदी का एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें पीएम किसानों को संदेश दे रहे थे। कंगना ने लिखा था- प्रिय दिलजीत, प्रियंका, अगर सच में किसानों की चिंता है, अगर सच में अपनी माताओं का आदर सम्मान करते हो तो सुन तो लो आखिर फार्मर्स बिल है क्या! या सिर्फ अपनी माताओं, बहनों और किसानों का इस्तेमाल करके देशद्रोहियों कि गुड बुक्स में आना चाहते हो? वाह रे दुनिया वाह।

दोनों कर चुके एक-दूसरे की छीछालेदर
कंगना ने एक बूढ़ी सिख महिला को शाहीन बाग का प्रोटेस्टर बताया था और कहा कि 100 रुपए में प्रोटेस्ट करने आ जाती हैं। हालांकि बाद में कंगना ने यह पोस्ट डिलीट कर दी थी। लेकिन बात दिलजीत को नागवार गुजरी थी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कंगना की जमकर छीछालेदर की थी। इसके बाद मीका सिंह ने कंगना को उनके इस बयान के लिए खरी खोटी सुनाई थी।

Kangana Ranaut’s attacked again on Diljit Dosanjh and Priyanka Chopra; accused them of provoking farmers and disappearing

Source: DainikBhaskar.com

Related posts