Solar Eclipse 2020: 14 दिसंबर 2020 को पड़ने वाले ग्रहण को दक्षिण अमेरिका, दक्षिण अफ्रीकी देशों व प्रशांत महासागर के कुछ इलाकों में देखा जा सकेगा.
Solar Eclipse 2020: जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चंद्रमा आता है तो इस स्थिति को सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) कहते हैं. लेकिन चंद्रमा जब आंशिक रूप से सूर्य को ढके तो इस खंड-ग्रास सूर्य ग्रहण कहते हैं यानी 14 दिसंबर को होने वाला सूर्य ग्रहण आंशिक ग्रहण (खंडग्रास सूर्य ग्रहण) होगा.
- News18Hindi
-
Last Updated:
December 14, 2020, 12:54 PM IST
- Share this:
इससे पहले 1963 में यह योग बना था. इसलिए इस दौरान किए गए दान पुण्य का कई गुना फल मिलता है. इस अमावस्या पर पीपल,बरगद, तुलसी के पौधे लगाना भी पुण्य का काम माना जाता है. आज लगने वाला सूर्य ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा, हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इस ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा. अब इसके बाद 16 दिसंबर से खरमास शुरू हो जाएगा.
[embedded content]
इसे भी पढ़ेंः Solar Eclipse 2020: सूर्य ग्रहण पर जरूर बरतें सेहत से जुड़ी ये सावधानियांखंडग्रास सूर्यग्रहण
जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चंद्रमा आता है तो इस स्थिति को सूर्य ग्रहण कहते हैं. लेकिन चंद्रमा जब आंशिक रूप से सूर्य को ढके तो इस खंड-ग्रास सूर्य ग्रहण कहते हैं यानी 14 दिसंबर को होने वाला सूर्य ग्रहण आंशिक ग्रहण (खंडग्रास सूर्य ग्रहण) होगा.
सूर्य ग्रहण का समय
14 दिसंबर को शाम 07:03 से ग्रहण शुरू होगा और रात 12:23 बजे समाप्त होगा. यह ग्रहण करीब 5 घंटे से ज्यादा लंबे वक्त तक रहेगा.
इसे भी पढ़ेंः Surya Grahan 2020: आज है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें क्या करें और क्या नहीं
यहां दिखेगा सूर्य ग्रहण
14 दिसंबर 2020 को पड़ने वाले ग्रहण को दक्षिण अमेरिका, दक्षिण अफ्रीकी देशों व प्रशांत महासागर के कुछ इलाकों में देखा जा सकेगा.
2021 में सूर्य ग्रहण
साल 2021 में दो सूर्य ग्रहण होंगे. पहला 10 जून को होगा तो वहीं दूसरा 10 दिसंबर 2021 को. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)