Farmers Protest Live: कल से उग्र हो सकता है किसान आंदोलन, रेलवे ट्रैक और हाइवे होंगे जाम! – News18 हिंदी

















7:48 pm (IST)

भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख बलबीर एस राजेवाल ने बताया कि किसानों का आंदोलन और तेज होगा. शनिवार को दिल्ली-जयपुर सड़क ब्लॉक किया जाएगा. हालांकि उन्होंने कहा कि रेलवे ट्रैक को ब्लॉक करने की कोई योजना फिलहाल नहीं है.

















7:32 pm (IST)

किसानों के प्रदर्शन के कारण सिंघु, औचंदी, पियू मनियारी और मंगेश पुर सीमाएं बंद हैं. साथ ही एनएन-44 भी बंद है. 

















7:08 pm (IST)

एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वो किसानों की मांग पर विचार करे और कृषि कानून को वापस ले. किसानों के धैर्य की परीक्षा लेना उचित नहीं है.

















6:25 pm (IST)

















5:25 pm (IST)

केंद्र सरकार से बातचीत ना बनने के बाद जहां एक तरफ किसानों ने दिल्ली जयपुर और दिल्ली आगरा हाईवे को 12 दिसंबर से बंद करने का ऐलान किया है तो वहीं दूसरी तरफ किसानों ने देशभर के सभी टोल नाकों को भी टोल फ्री करने का एलान किया है. 

















4:23 pm (IST)

सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता ने अर्जी में कहा है कि ‘ये अधिनियम ‘अवैध और मनमाने’ हैं. इनसे कृषि उत्पादन के संघबद्ध होने और व्यावसायीकरण के लिए मार्ग प्रशस्त होगा. कानून असंवैधानिक हैं क्योंकि किसानों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कॉरपोरेट लालच की दया पर रखा जा रहा है.’

















3:57 pm (IST)

केंद्र द्वारा पारित किए गए तीन कृषि कानूनों (Farm Laws)के खिलाफ अभी भी किसान और सरकार (Kisan Andolan) आमने सामने हैं. एक ओर जहां किसान इस बात को लेकर अडिग हैं कि सरकार समूचा कानून ही वापस ले तो वहीं सरकार का कहना है कि कानून वापस नहीं ले सकते लेकिन संशोधन जरूर करेंगे.

















3:55 pm (IST)
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आंदोलनरत किसानों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अगर किसानों की मांगें पूरी नहीं हुई तो वो केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों के समर्थन में जनांदोलन शुरू करेंगे.

















3:45 pm (IST)

















3:38 pm (IST)

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी सरकार हृदयहीन रवैया अपनाकर किसानों की घोर उपेक्षा कर रही है और सरकार को पोषण करने वालों का शोषण बंद करना चाहिए . यादव ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, ‘सड़कों पर ठिठुरते आंदोलनकारियों की जायज़ मांगों को लेकर बीजेपी सरकार हृदयहीन रवैया अपनाकर किसानों की घोर उपेक्षा कर रही है. इस पर जो वैश्विक प्रतिक्रिया आ रही है, उससे दुनियाभर में भारत की लोकतांत्रिक छवि को गहरी ठेस पहुंची है. बीजेपी सरकार पोषण करनेवालों का शोषण करना बंद करे.’

Related posts