अमिताभ, अजय और रकुल स्टारर ‘मेडे’ की हैदराबाद में शुरू हुई शूटिंग, फिल्म 29 अप्रैल 2022 को होगी रिलीज

अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘मेडे’ की शूटिंग 11 दिसंबर से हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में शुरू हो गई। इस बात की जानकारी अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी। अजय ने इस पोस्ट में फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। वे इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म अजय के प्रोडक्शन हाउस ‘अजय देवगन एफ फिल्म’ के द्वारा ही बनाई जा रही है।

अजय ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘मेडे’ के ऑफिशियल स्टार्ट-टू-फिनिश शूटिंग शेड्यूल की शुरुआत होने से बहुत खुश हूं। मेरे सभी फैंस, फैमिली और शुभचिंतकों के समर्थन के बिना कुछ भी पूरा नहीं है। फिल्म 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी।

अजय पहली बार अमिताभ को डायरेक्ट करेंगे
‘सत्याग्रह’, ‘खाकी’ और ‘मेजर साहब’ जैसी फिल्मों में बिग बी के साथ काम कर चुके अजय पहली बार दिग्गज अभिनेता को फिल्म ‘मेडे’ में डायरेक्ट करेंगे। यह इन दोनों दिग्गजों की जोड़ी की चौथी फिल्म है। अजय ने पिछली बार बिग बी के साथ 7 साल पहले प्रकाश झा की फिल्म ‘सत्याग्रह’ में काम किया था। फिल्म ‘मेडे’ में अजय की ‘दे दे प्यार दे’ की को-एक्टर रकुल उनके साथ को-पायलट के रूप में दिखाई देंगी। अजय फिल्म में पायलट का रोल प्ले करते नजर आएंगे।

फिल्म की पूरी टीम हैदराबाद में बायो-बबल में रहेगी
मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के एक सूत्र ने बताया था कि, “फिल्म की शूटिंग जनवरी के आखिरी तक नॉनस्टॉप चलेगी। रकुल जल्द ही शूटिंग के लिए टीम से जुड़ेंगी। पूरी टीम हैदराबाद में बायो-बबल में रहेगी।”

अमिताभ के साथ काम करने का मेरा सपना सच होगा
फिल्म मेडे की टीम में शामिल होने पर खुशी व्यक्त करते हुए रकुल ने कहा, “मैंने पहले भी अजय सर के साथ काम किया है और बेहद रोमांचित हूं कि उनके साथ फिर से काम करने का मौका मिला है। वो भी ऐसी फिल्म में, जिसमें वे मेरे सह-कलाकार ही नहीं, बल्कि निर्देशक भी हैं।

रकुल ने आगे कहा, “जब मैंने अन्य एक्टरों की तरह एक एक्टर बनने का फैसला किया था। तो अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मेरा एक सपना था। मुझे बहुत खुशी है कि इस फिल्म से उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने का मेरा सपना सच हो जाएगा।”

‘शिवाय’ के बाद डायरेक्टर के तौर पर अजय की दूसरी फिल्म
‘मेडे’ से पहले अजय देवगन फिल्म ‘शिवाय’ का डायरेक्शन कर चुके हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी। हाल ही में अजय ने अपनी फिल्म भुज:द प्राइड ऑफ इंडिया की शूटिंग खत्म की है। भुज में भी अजय इंडियन एयरफोर्स के पायलट के रूप में नजर आएंगे। बात अगर बिग बी की करें तो वे कौन बनेगा करोड़पति 12 की शूटिंग कंप्लीट कर ‘मेडे’ की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंचे।

​​​मेजर साब के कुछ सीन किए थे डायरेक्ट
इसके पहले अजय ने अमिताभ के प्रोडक्शन में बनी फिल्म मेजर साब के कुछ सीन डायरेक्ट किए थे। दरअसल उस वक्त निर्देशक टीनू आनंद से अमिताभ का किसी बात पर मनमुटाव हो गया था और टीनू फिल्म छोड़कर चले गए थे। राजनीति से वापसी कर रहे बिग बी के लिए यह बहुत जरूरी फिल्म थी। कम बजट में वे फिल्म पूरी करना चाहते थे। ऐसे में अजय ने डायरेक्शन की इच्छा अमिताभ के सामने रखी थी। बाद में अपने दोस्तों की मदद से अजय ने फिल्म की बाकी बची हुई शूटिंग पूरी की थी।

Ajay Devgn, Amitabh Bachchan and Rakul Preet Singh starrer ‘MayDay’ shooting start in hyderabad today; to release on April 29, 2022

Source: DainikBhaskar.com

Related posts