AK vs AK के ट्रेलर में अनजाने में हुए भारतीय वायु सेना के अपमान पर अनिल कपूर ने वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी

अनिल कपूर और नेटफ्लिक्स ने अपकमिंग फिल्म AK vs Ak के ट्रेलर में अनजाने में भारतीय वायु सेना (IAF) की भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगी है। एक्टर ने वीडियो पोस्ट कर स्पष्टीकरण भी दिया। इसके पहले 8 दिसंबर को रिलीज हुए ट्रेलर में अनिल कपूर सेना की वर्दी पहने ऑफिसर के रोल में नजर आए थे, जिनकी यूनिफॉर्म बेतरतीब थी और वह गालियां देकर बात कर रहा था।
ट्रेलर के सामने आते ही IAF ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सशस्त्र सेनाओं के गलत चित्रण और भाषा पर सवाल उठाते हुए इस सीन को हटाने की मांग की थी।

अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया माफीनामा
वीडियो में अनिल ने कहा- “मेरी फिल्म के ट्रेलर ने कुछ लोगों को नाराज किया है। जैसा कि मैं सेना की वर्दी पहने हुए हूं, और अभद्र भाषा का उपयोग कर रहा हूं। मैं किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए विनम्रतापूर्वक माफी चाहता हूं। मैं बस कुछ चीजें स्पष्ट करने वाला हूं, आशा करता हूं कि आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि इस तरह की चीजें कैसे हुईं।”

  • AK vs AK:भारतीय वायु सेना ने अनुराग-अनिल कपूर की फिल्म में आर्म्ड फोर्सेस को गलत ढंग से दिखाने पर आपत्ति जताई, सीन हटाने की मांग की

“मेरा कैरेक्टर यूनिफॉर्म में इसलिए है क्योंकि वह एक एक्टर है जो ऑफिसर के रोल में है। जब उसे पता चलता है कि उसकी बेटी किडनैप हो गई है, तो वह गुस्से में वही दिखाता है जो एक भावुक पिता महसूस करता है। हमारा भारतीय वायुसेना का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था। मैं अनजाने में उनकी भावनाओं को चोट पहुंचाने के लिए माफी मांगता हूं।”

##

नेटफ्लिक्स ने भी जारी किया पोस्ट
अनिल के बाद नेटफ्लिक्स ने भी सोशल मीडिया पर एक नोट लिखकर माफी मांगी। पोस्ट में लिखा- माननीय भारतीय वायु सेना, हमारा इरादा कभी भी और किसी भी संबंध में भारत के सशस्त्र बलों का अनादर करने का नहीं था। एके बनाम एके एक फिल्म है जिसमें अनिल कपूर और उनके को-स्टार्स खुद एक्टर का रोल निभा रहे हैं। किसी भी पॉइंट पर फिल्म भारतीय वायु सेना या हमारे सशस्त्र बलों के बारे में नहीं हैं। हम अपने राष्ट्र की रक्षा करने वाले बहादुर लोगों का सम्मान करते हैं।

Anil Kapoor and Netflix apologised to Indian Air Force for unintentionally hurting sentiments in his film AK vs AK

Source: DainikBhaskar.com

Related posts