नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को कहा कि ‘मुझे खुशी है कि भारत बंद (Bharat Bandh) कामयाब हुआ. मैंने अंदर बैठकर प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए प्रार्थना की.’
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर उन्हें रोका नहीं जाता तो वह भी प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ भारत बंद के समर्थन करने के लिए जाते. बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार सुबह आरोप लगाया था कि सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को नजरबंद कर दिया है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने इन आरोपों का खंडन किया.
ये भी पढ़ें:- Farmers Protest: गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे किसान नेता, थोड़ी देर में बैठक
इसी के चलते सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला. धरने में शामिल हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने भी कहा कि उन्हें केजरीवाल के आवास में जाने की इजाजत नहीं दी गई. हालांकि बाद में उन्हें अंदर जाने की इजाजत मिल गई थी. इस ड्रामे के कुछ घंटे बाद सीएम घर से बाहर आए और पार्टी के सदस्यों को संबोधित किया.