विराट-अनुष्का का प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट रहा 2020 का सबसे ज्यादा लाइक किया गया ट्वीट, सुशांत की आखिरी फिल्म भी लिस्ट में शामिल

2020, ऐसा साल है जिसे लोग अपनी जिंदगी रहते कभी नहीं भूल पाएंगे। इसी साल का आखिरी महीना चल रहा है, ऐसे में ट्विटर इंडिया ने पीछे मुड़कर पूरे साल में सबसे ज्यादा पसंद किए ट्वीट्स का रिकॉर्ड तैयार किया, जिसमें अनुष्का-विराट का प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट ट्वीट सबसे ज्यादा पसंद किया गया।

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अगस्त में यह खबर पब्लिकली अनाउंस की थी। जिसके बाद यह ट्वीट 2020 का सबसे ज्यादा पसंद किया गया ट्वीट बन गया। ऑफिशियल ट्विटर इंडिया ने अपने हैंडल पर इस लिस्ट को शेयर किया है।

सबसे ज्यादा किए गए मूवी हैशटैग
2020 में सबसे ज्यादा हैशटैग फिल्मों के नाम में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा का नाम शामिल है। इसके बाद दूसरा नाम सूरारईपोत्रू का है। तीसरे नंबर पर सरिलेरूनीकेव्वरू का नाम है।

##

सबसे ज्यादा कोट किया गया ट्वीट
अमिताभ बच्चन का कोरोना पॉजिटिव वाला ट्वीट सबसे ज्यादा कोट किया गया। अमिताभ ने 11 जुलाई को 10:52 पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ट्वीट की थी। जिसमें उन्होंने हॉस्पिटल जाने की बात भी लिखी थी।

##

सेल्फी हुई सबसे ज्यादा री-ट्वीट
एक्टर विजय की सेल्फी को सबसे ज्यादा बार री-ट्वीट किया गया। जिसमें उन्होंने लिखा था- धन्यवाद, नैवेली।

##

Twitter India announced Most Liked, most Retweeted, most Quoted Tweet and movie Hashtag in India for the year 2020

Source: DainikBhaskar.com

Related posts