कृषि कानून: किसानों की कुछ मांगें मान सकती है सरकार: सूत्र – NDTV India

Farmers Protest Updates: किसानों के साथ बैठक से पहले पीएम आवास पर बड़ी बैठक (फाइल फोटो)

खास बातें

  • किसान आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री आवास पर बड़ी बैठक
  • दोपहर में किसान संगठनों से बैठक से पहले हो रही है चर्चा
  • जरूरत पड़ी तो कृषि क़ानूनों में कुछ संशोधन हो सकते हैं

नई दिल्ली:

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन शनिवार को भी जारी है. कृषि कानूनों पर गतिरोध को खत्म करने के लिए आज सरकार और किसानों संगठनों के बीच बैठक होनी है. किसान संगठनों के साथ चर्चा से पहले आज प्रधानमंत्री आवास (PM Residence) पर किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर अहम बैठक हुई. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल मौजूद रहे. 

यह भी पढ़ें

यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब आज दोपहर में किसान संगठनों के साथ सरकार बातचीत करने वाली है. सरकार की कोशिश कृषि कानूनों को लेकर जारी गतिरोध को खत्म करने की है. किसानों के साथ पिछली बैठक में सरकार ने नरमी के संकेत दिए थे.

सूत्रों के मुताबिक, सरकार किसानों की कुछ मांगों को मानने के लिए तैयार है. साथ ही जरूरत पड़ी तो कृषि क़ानूनों में कुछ संशोधन हो सकते हैं.

किसानों के साथ आज होने वाली बातचीत में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश मौजूद होंगे. ये उन बिंदुओं पर विचार-विमर्श करेंगे, जो किसान नेताओं ने उठाए थे और उसका समाधान पेश करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने उन प्रावधानों के संभावित समाधान पर काम किया है, जिन पर किसान नेताओं ने आपत्तियां जताई हैं.

Newsbeep

सरकार ने शनिवार को गतिरोध भंग होने की उम्मीद जताई है ताकि किसानों का विरोध प्रदर्शन जल्द से जल्द खत्म हो. वहीं किसानों का कहना है कि इन कानूनों में कई खामियां और कमियां हैं और इन्हें संशोधन नहीं किया जा सकता है.

(भाषा के इनपुट के साथ)

Related posts