विदेशी जमीन पर लगातार 7 हार के बाद पहली जीत; सीरीज 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के नाम

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को कैनबरा वनडे में 13 रन से हरा दिया। टीम इंडिया की विदेशी जमीन पर 7 हार के बाद यह पहली जीत है। इसी साल फरवरी में न्यूजीलैंड ने अपने घर में भारत को 3 वनडे और 2 टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज के शुरुआती दो वनडे में भी हार मिली थी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 वनडे की सीरीज में 2-1 शिकस्त दी।

कैनबरा वनडे में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 303 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 289 रन ही बना सकी। कप्तान एरॉन फिंच ने सबसे ज्यादा 75 और ग्लेन मैक्सवेल ने 59 रन की पारी खेली। फिंच की वनडे में यह 29वीं और मैक्सवेल की 22वीं फिफ्टी है।

सीरीज के आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सीरीज में पहली बार ओपनिंग करने आए मार्नस लाबुशाने 7 रन बनाकर टी नटराजन की बॉल पर बोल्ड हुए। नटराजन का डेब्यू मैच में यह पहला विकेट रहा। इसके बाद शार्दूल ठाकुर ने दो विकेट लिए। उन्होंने स्टीव स्मिथ (7) को विकेटकीपर लोकेश राहुल और मोइसेस हेनरिक्स (22) को शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया। हेनरिक्स ने फिंच के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रन की पार्टनरशिप की।

पंड्या, जडेजा और कोहली की फिफ्टी
भारतीय पारी में कप्तान विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा ने फिफ्टी लगाई। पंड्या और जडेजा ने छठवें विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला। इस पार्टनरशिप के बदौलत टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर 302 रन बनाए हैं। टीम के लिए पंड्या ने सबसे ज्यादा 92 और जडेजा ने 66 रन की नाबाद पारी खेली।

कोहली ने 63 रन बनाते हुए वनडे करियर की 60वीं फिफ्टी लगाई। पंड्या की छठवीं और जडेजा की 13वीं फिफ्टी रही। ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्टन एगर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। एडम जम्पा, सीन एबॉट और जोश हेजलवुड को 1-1 विकेट मिला।

कैनबरा में भारतीय टीम पहला वनडे जीती, ऑस्ट्रेलिया पहली बार हारी
कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया टीम पहली बार कोई वनडे हारी है। मैच से पहले टीम ने यहां 4 वनडे खेले थे और सभी जीते। जबकि भारतीय टीम इस मैदान पर पहली बार वनडे जीती है। इससे पहले टीम ने यहां 2 मुकाबले खेले थे और दोनों हारे।

हेड-टू-हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 143 वनडे खेले गए। इसमें टीम इंडिया ने 53 मैच जीते और 80 हारे हैं, जबकि 10 मुकाबले बेनतीजा रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम ने 54 वनडे खेले, जिसमें से 14 जीते और 38 मैच हारे हैं। 2 वनडे बेनतीजा रहे।

स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया की पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
मार्नस लाबुशाने बो. नटराजन 7 13 1 0
एरॉन फिंच कै. धवन बो. जडेजा 75 82 7 3
स्टीव स्मिथ बोल्ड कै. राहुल बो. ठाकुर 7 15 0 0
मोइसेस हेनरिक्स कै. धवन बो. ठाकुर 22 31 3 0
कैमरून ग्रीन कै. जडेजा बो. कुलदीप 21 27 1 1
एलेक्स कैरी रन आउट (कोहली/राहुल) 38 42 4 0
ग्लेन मैक्सवेल बो. बुमराह 59 38 3 4
एश्टन एगर कै. कुलदीप बो. नटराजन 28 28 2 0
शीन एबॉट नॉट कै. राहुल बो. ठाकुर 4 9 0 0
एडम जम्पा एलबीडब्ल्यू बो. बुमराह 4 7 0 0
जोश हेजलवुड नॉट आउट 7 7 0 0

रन: 289/10, ओवर: 49.3, एक्स्ट्रा: 17 (बाई-0, लेग बाई-6, वाइड-9, नो-बॉल- 2)

विकेट पतन: 25/1 (लाबुशाने, 5.1), 56/2 (स्मिथ, 11.2), 117/3 (हेनरिक्स, 22.2), 123/4 (फिंच, 25.3), 158-5 (ग्रीन, 30.5), 210-6 (कैरी, 37.4), 268-7 (मैक्सवेल, 44.3), 278-8 (एबॉट, 46.6), 278-9 (एगर, 47.1), 289-10 (जम्पा, 49.3)

गेंदबाजी: जसप्रीत बुमराह: 9.3-0-43-2, टी नटराजन: 10-1-70-2, शार्दूल ठाकुर: 10-1-51-3, कुलदीप यादव: 10-0-57-1, रविंद्र जडेजा: 10-0-62-1.

स्कोरकार्ड: भारत की पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
शिखर धवन कै. एगर बो. एबॉट 16 27 2 0
शुभमन गिल एलबीडब्ल्यू बो. एगर 33 39 3 1
विराट कोहली कै. कैरी बो. हेजलवुड 63 78 5 0
श्रेयस अय्यर कै. लाबुशाने बो. जम्पा 19 21 2 0
लोकेश राहुल एलबीडब्ल्यू बो. एगर 5 11 0 0
हार्दिक पंड्या नाबाद 92 76 7 1
रविंद्र जडेजा नाबाद 66 50 5 3

रन: 302/5, ओवर: 50, एक्स्ट्रा: 8 (बाई-1, लेग बाई-1, वाइड-4, नो बॉल-2)

विकेट पतन: 26/1 (शिखर धवन, 5.5), 82/2 (शुभमन गिल, 15.4), 114/3 (श्रेयस अय्यर, 22.4), 123/4 (लोकेश राहुल, 25.3.5), 152/5 (विराट कोहली, 31.6)

गेंदबाजी: जोश हेजलवुड: 10-1-66-1, ग्लेन मैक्सवेल: 5-0-27-0, सीन एबॉट : 10-0-84-1, कैमरॉन ग्रीन: 4-0-27-0, एश्टन एगर: 10-0-44-2, एडम जम्पा: 10-0-45-1, मोइसेस हेनरिक्स 1-0-7-0.

ओपनर धवन जल्दी पवेलियन लौटे
सीरीज में पहली बार भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर शुभमन गिल 33 और शिखर धवन 16 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन को एश्टन एगर ने LBW किया। वहीं, धवन को सीन एबॉट ने एगर के हाथों कैच आउट कराया। शुभमन और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 56 रन की पार्टनरशिप हुई।

मिडिल ऑर्डर फेल, 71 रन बनाने में 4 विकेट गंवाए
मैच में भारतीय मिडिल ऑर्डर फिर फेल रहा। टीम ने 15 से 32 ओवर के बीच सिर्फ 71 रन बनाए और 4 विकेट गंवा दिए। इस दौरान शुभमन गिल (33), श्रेयस अय्यर (19), लोकेश राहुल (5) और कोहली आउट हुए।

जडेजा-पंड्या ने 150 रन की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला
152 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। ऐसे में पंड्या ने जडेजा के साथ छठवें विकेट के लिए 108 बॉल पर 150 रन की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला और टीम का स्कोर 302 रन तक पहुंचाया।

कोहली ने वनडे में 50+ स्कोर के मामले में कैलिस की बराबरी की
भारतीय कप्तान कोहली ने सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने के मामले में साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस की बराबरी कर ली है। कोहली 103 बार यह स्कोर बनाकर कैलिस के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं। सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने के मामले में सचिन टॉप पर काबिज हैं। उन्होंने 145 बार ऐसा किया है।

कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
कप्तान कोहली ने मैच में 23 रन बनाते ही वनडे में सबसे कम पारियों में 12000 रन बनाने का रिकॉर्ड कायम कर दिया है। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। सचिन ने 309 मैच की 300 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था। जबकि कोहली ने 251 मैच की 242 पारियों में ही इस आंकड़े को छू लिया।

नटराजन का इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू
मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव किए। मयंक अग्रवाल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल को बाहर किया गया। उनकी जगह टी नटराजन, शुभमन गिल, शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव को मौका मिला। नटराजन का इंटरनेशनल क्रिकेट में यह डेब्यू मैच है।

कैमरून ग्रीन का भी डेब्यू मैच
ऑस्ट्रेलिया टीम में 3 बदलाव किए थे। चोटिल डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस नहीं खेल रहे, जबकि पैट कमिंस को आराम दिया गया। उनकी जगह कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट और एश्टन एगर को मौका दिया। ग्रीन का यह डेब्यू मैच रहा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और साथी खिलाड़ी इस तरह खुश नजर आए।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts