केंद्र सरकार ने आज किसानों को बातचीत के लिए बुलाया – आज की बड़ी ख़बरें – BBC हिंदी

Copyright: Manish Rajput/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

सैंकड़ों किसान नए कृषि क़ानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं,
इस बीच केंद्र सरकार ने आज यानी मंगलवार को तय तारीख़ 3 दिसंबर से तीन दिन पहले ही
किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान यूनियनों को बातचीत के लिए आज
दोपहर तीन बजे आमंत्रित किया है.

कृषि मंत्रालय के सचिव संजय अग्रवाल ने एक पत्र जारी
कर किसान यूनियन के नेताओं को भारत सरकार के मंत्रियों की उच्चस्तरीय समिति से बातचीत
के लिए नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में बुलाया. कृषि मंत्रालय ने कुल 32 यूनियनों
और उनके नेताओं को वार्ता के लिए आमंत्रित किया है.

केंद्र सरकार के इस आमंत्रण पर विचार के लिए किसान यूनियनों के नेता आज सुबह आठ बजे बैठक करेंगे. कृषि मंत्री
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि जो पहले दौर की वार्ता में शामिल थे उन सभी यूनियनों
और उनके नेताओं को वार्ता के लिए बुलाया गया है.

इससे पहले सोमवार को किसानों ने कहा था कि वो दिल्ली ‘निर्णायक लड़ाई’लड़ने पहुँचे हैं और तब तक अपना विरोध-प्रदर्शन जारी रखेंगे जब तक उनकी मांगें
पूरी नहीं हो जाती हैं.

प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली के पांच एंट्री प्वाइंट बंद करने की चेतावनी दी है.
किसान संगठनों का कहना है कि गुरु पूरब मनाने के लिए रुके अमृतसर क्षेत्र के लोग
भी मंगलवार को बॉर्डर पर पहुंच सकते हैं.

इससे पहले भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 3 दिसंबर के निर्धारित वक़्त से
पहले बातचीत का ऑफर दिया था, जिसे किसान संगठनों ने ये कहते हुए ठुकरा दिया था कि वो
बिना किसी शर्त के बातचीत चाहते हैं.

इसके बाद सोमवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री
अमित शाह ने कृषि मंत्री तोमर से 24 घंटे के अंदर-अंदर दूसरी बार मुलाक़ात की थी.

वहीं राजधानी दिल्ली के सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर लगातार चल रहे किसान आंदोलन की
वजह से शहर को होने वाली सब्ज़ी और फलों की आपूर्ति प्रभावित हुई है.

दिल्ली की सबसे बड़ी फल और सब्ज़ी मंडी आज़ादपुर में आपूर्ति आधी हो गई है.

आपूर्ति
कम होने की वजह से मौसमी सब्ज़ियों की क़ीमत 50 से 100 रुपये तक बढ़ गई है.

Copyright: BBC

Copyright: BBC

Related posts