नौसेना को अरब सागर में गोवा तट पर मिला लापता मिग-29के विमान का मलबा – अमर उजाला

मिग 29के लड़ाकू विमान
– फोटो : indiannavy.nic.in

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

भारतीय नौसेना को तीन दिन पहले लापता हुए मिग 29के विमान का कुछ मलबा अरब सागर के गोवा तट पर मिला है। नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक माधवाल ने रविवार को बताया कि लापता पायलट कमांडर निशांत सिंह और जहाज की तलाश जारी है। 

विज्ञापन

नौसेना के नौ जंगी जहाज और 14 विमान तलाशी अभियान में जुटे हैं। इनके अलावा नौसेना के फास्ट इंटरसेप्टर जहाज भी लापता जहाज की तलाश कर रहे हैं। मिग-29के 26 नवंबर को आईएनएस विक्रमादित्य से उड़ान भरने के बाद शाम करीब 5  बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

तब एक पायलट को बचा लिया गया था जबकि दूसरे पायलट की तलाश जारी है। अरब सागर में नौसेना की टीम को विमान का गेयर बॉक्स, टर्बो चार्जर, फ्यूल टैंक इंजन और विंग इंजन मिला है। नौसेना ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। बीते एक साल में मिग 29के विमान का यह तीसरा हादसा था।

Related posts