तमिलनाडु के 13 जिलों में कल तक छुट्टी, चेन्नई एयरपोर्ट बंद; 30 हजार लोगों को शिफ्ट किया

बंगाल की खाड़ी से उठा निवार तूफान (Nivar Cyclone) पुडुचेरी से 120 किलोमीटर दूर है और अभी इसकी रफ्तार 11 किमी/घंटा है। निवार शाम को या फिर देर रात कराईकल (आंध्र प्रदेश) और महाबलीपुरम (तमिलनाडु) को पार करेगा। यहां से गुजरते वक्त 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

निवार को बेहद गंभीर कैटेगरी में रखा गया है। NDRF के डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि पिछले दो दिन से हमारी टीमें ग्राउंड पर हैं। तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र में हमने 25 टीमें तैनात की हैं। हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं। इससे अलग 1200 रेस्क्यू ट्रूपर्स तैनात किए गए हैं। 800 ट्रूपर्स स्टैंडबाई रखे गए हैं।

निवार के चलते चेन्नई एयरपोर्ट आज शाम 7 बजे से कल सुबह 7 बजे तक बंद कर दिया गया है। इससे पहले 26 फ्लाइट रद कर दी गई थीं। तमिलनाडु के 13 जिलों में 26 नवंबर तक छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। चेन्नई, वेल्लोर, कुड्डालोर, विलुपुरम, नागापट्टिनम, थिरुवरूर, चेंगालपट्टू और पेरम्बलोर जैसे शहर शामिल हैं। तमिलनाडु से 30 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और पुडुचेरी से 7 हजार लोगों को शिफ्ट किया गया है।

चेन्नई में लगातार बारिश, करुणानिधि के घर में भरा पानी
चेन्नई में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है। कई इलाकों में पानी भर गया है। पूर्व सीएम करुणानिधि के घर में भी पानी भर गया। चेन्नई प्रशासन को 2015 की बाढ़ का सबक याद है, इसलिए 90% भर चुके चेंबरमबाक्कम डैम के गेट खोल दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है की पहले फेज में डैम से 1000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। बांध का पानी अडयार नदी में जाएगा, इसलिए नदी इलाके के निचले इलाकों जैसे कुंद्रातुर, सिरुकलाथुर, तिरुमुडिवक्कम, और तिरुनीरमलई, में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

फोटो पुडुचेरी की है। वहां तेज हवाएं चलने की वजह से पेड़ गिर गए।

प्रधानमंत्री ने पुडुचेरी और तमिलनाडु के CM से चर्चा की
निवार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की। मोदी ने निचले इलाकों को खाली कराने और लोगों को सुरक्षित इलाकों में पहुंचाने पर जोर दिया। पीएम ने दोनों सीएम को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

चेन्नई में DMK चीफ एम के स्टालिन ने बारिश और तेज हवाओं से हुए नुकसान का जायजा लिया और जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटी।

कोस्ट गार्ड के 8 शिप, 2 एयरक्राफ्ट तैनात
तूफान को देखते हुए बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में तमिलनाडु और पुडुचेरी तट के करीब कोस्ट गार्ड के 8 शिप और 2 एयरक्राफ्ट तैनात किए हैं। इनके जरिए मर्चेंट शिप और मछली पकड़ने वाली नावों को तूफान की चेतावनी दी जा रही है।

तमिलनाडु के तूफान से प्रभावित होने वाले जिलों में रिलीफ एंड रेस्क्यू टीम की तैयारी।
निवार से निपटने के लिए NDRF पूरी तरह तैयार।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Cyclone Nivar Landfall LIVE Status Update | Tamil Nadu Chennai News Today | India Meteorological Department (IMD) Cyclone Nivar Latest News and Updates On Tamil Nadu

Source: DainikBhaskar.com

Related posts