7 फिल्मों में जेम्स बॉन्ड का रोल निभाने वाले शॉन कॉनरी का 90 साल की उम्र में निधन, नींद में हो गई मौत

जेम्स बॉन्ड के नाम से फेमस शॉन कॉनरी का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है। बेटे जेसन कॉनरी ने उनके निधन की जानकारी देते हुआ बताया कि उनके पिता पिछले कुछ समय से बीमार थे। वह बहामास में रह रहे थे। रात में नींद में ही उनकी मौत हो गई। अगस्त में ही उन्होंने अपना 90 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था।

007 सीरीज की 7 फिल्मों में दिखे

शॉन पहले एक्टर थे, जिन्होंने जेम्स बॉन्ड की भूमिका को बड़े परदे पर उतारा। वह 007 सीरीज की 7 फिल्मों में नजर आए थे। इनमें ‘डॉक्टर नो’, ‘फ्रॉम रशिया विद लव’, ‘गोल्डफिंगर’, ‘थंडरबॉल’,’यू ओनली लिव ट्वाइस’, ‘डायमंड्स आर फॉरएवर’, ‘नेवर से अगेन’ शामिल हैं। उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता बॉन्ड सीरीज की फिल्मों से ही मिली।

40 साल तक फिल्मों में सक्रिय रहने वाले कॉनरी ने मरीन (1964), मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस (1974), द मैन हु वुड बी किंग(1975), द नेम ऑफ़ द रोज (1986), हाईलैंडर(1986), इंडियाना जोन्स एंड द लास्ट क्रुसेड(1989), द हंट फॉर रेड अक्टूबर(1990), ड्रेगनहार्ट (1996), द रॉक (1996), एंड फाइंडिंग फोरेस्टर (2000) जैसी फिल्मों में भी काम किया।

1988 में जीता ऑस्कर

1988 में ‘द अनटचेबल्स’ में अपने किरदार के लिए कॉनरी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अकादमी अवॉर्ड्स से नवाजा गया था। उन्होंने अपने करियर में दो बाफ्टा और तीन गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीते थे। 1999 में उन्हें पीपल मैगजीन द्वारा स्मार्टेस्ट मैन ऑफ सेंचुरी भी चुना गया था। इसी मैगजीन ने 1989 में उन्हें सेक्सिएस्ट मैन अलाइव का खिताब भी दिया था।

Sean Connery, who played James Bond, died at age 90

Source: DainikBhaskar.com

Related posts