प्रधानमंत्री का गुजरात दौरा: मोदी ने दिवंगत केशुभाई के घर जाकर श्रद्धाजंलि दी; मां हीराबा से भी मिल सकते हैं – दैनिक भास्कर

अहमदाबाद6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री सुबह करीब 9.30 बजे अहमदाबाद पहुंचे। 10.30 बजे गांधीनगर में केशुभाई पटेल के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 2 दिन के गुजरात दौरे पर हैं। कोरोनाकाल में ये मोदी का पहला गुजरात दौरा है। वे शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे प्लेन से अहमदाबाद पहुंचे। करीब 10.30 बजे गांधीनगर पहुंचे और दिवंगत केशुभाई पटेल के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई का हार्ट अटैक की वजह से गुरुवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया था।

केशुभाई के परिजन से बात करते हुए मोदी।

केशुभाई के परिजन से बात करते हुए मोदी।

कनोडिया भाइयों को भी श्रद्धांजलि दी
केशुभाई को श्रद्धांजलि देने के बाद मोदी नरेश कनोडिया-महेश कनोडिया को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे। कनोडिया भाइयों का कुछ समय पहले निधन हो गया था। नरेश कनोडिया गुजराती एक्टर थे। उनके भाई महेश म्यूजिशियन थे। वे भाजपा सांसद भी रह चुके थे।

कनोडिया परिवार से मुलाकात के दौरान मोदी।

कनोडिया परिवार से मुलाकात के दौरान मोदी।

मां हीराबा से मिल सकते हैं
माना जा रहा है मोदी अपनी मां हीराबा से मिलने भी जा सकते हैं। हीराबा गांधीनगर के पास ही मोदी के छोटे भाई पंकज के साथ रहती हैं।

केवडिया में 17 ट्यूरिज्म प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे
मोदी गांधीनगर से नर्मदा जिले के केवडिया जाएंगे। वहां स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के पास सरदार पटेल जूलॉजिकल पार्क (जंगल सफारी) समेत 17 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। इनमें हैंडलूम-हैंडीक्राफ्ट, एकता मॉल, चिल्ड्रन न्यूट्रिशन पार्क, यूनिटी ग्लो गार्डन, कैक्टस गार्डन, बोटिंग नेविगेशन चैनल, गोरा ब्रिज, गरुडेश्वर वियर, एकता नर्सरी, इको टूरिज्म, सरकारी कॉलोनी, बस टर्मिनस और होम स्टे प्रोजेक्ट शामिल हैं।

शनिवार को केवडिया में देश की पहली सी-प्लेन सर्विस की शुरुआत करेंगे। गुजरात सरकार ने केंद्र के निर्देश पर सी-प्लेन प्रोजेक्ट शुरू किया है। मोदी सी-प्लेन से अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट से केवडिया डेम तक का सफर करेंगे। सी-प्लेन से 220 किमी का सफर सिर्फ 45 मिनट में पूरा हो जाएगा।

सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देंगे
प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे के दूसरे दिन यानि शनिवार को सरदार पटेल की जयंती भी है। इस मौके पर मोदी स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर जाकर पटेल को श्रद्धांजलि देंगे। वे एकता दिवस की परेड में भी मौजूद रहेंगे। इस परेड में गुजरात पुलिस, सेंट्रल रिजर्व आर्म्ड फोर्सेज, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस, CISF और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स के जवान हिस्सा लेंगे।

मोदी के दौरे से पहले पुलिस के 21 जवान कोरोना पॉजिटिव निकले
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले स्टेच्यू ऑफ यूनिटी कैंपस के कर्मचारियों और यहां तैनात सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया। इनमें से 21 जवानों की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई।

Related posts