चुनावी सीजन के बीच BJP को मिली इस जगह पर बड़ी जीत – Zee News Hindi

नई दिल्ली: चुनावी सीजन के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख (Ladakh) में बड़ी जीत मिली है. यहां 26 सीटों पर आयोजित स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद चुनाव (LAHDC) में बीजेपी ने 15 सीटों पर बाजी मार ली है. जबकि कांग्रेस को सिर्फ 9 सीटों पर ही जीत हासिल हुई है. 

वहीं अन्य दो सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गई हैं. आपको बता दें कि लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार यहां मतदान हुआ है. इससे पहले कई पार्टियों ने इस चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया था, जिसके चलते एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इसके बाद ही चुनाव संपन्न कराया गया. 

ये भी पढ़ें:- Apple App स्टोर से अचानक गायब हुआ Google Pay, ये है प्रमुख वजह

जानकारी के अनुसार, यहां बीजेपी और कांग्रेस सभी 26 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि आम आदमी पार्टी ने 19 जगह उम्मीदवार उतारे हैं. कुल 23 उम्मीदवार निर्दलीय भी हैं. स्वायत्त हिल काउंसिल इलेक्शन में पहली बार 23 अक्टूबर को मतदान में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल हुआ है. इस दौरान कुल 54 हजार से अधिक वोट डाले गए थे. 

ये वीडियो भी देखें:-

Related posts