दिवाली और छठ पूजा के लिए Indian Railways का तोहफा, चलेगी नई शताब्दी स्पेशल ट्रेन – Zee News Hindi

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन में यात्रियों का ध्यान रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने नई शताब्दी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद के बीच 28 अक्टूबर, 2020 से स्पेशल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन (Spcial Shatabdi Express Train) चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेन पश्चिम रेलवे की ओर से चलाई जायेगी. दिवाली (Diwali) और छठ पूजा (Chatt Puja) को देखते हुए वेस्टर्न रेलवे ने भुज और बरेली के बीच दो जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनों के 74 फेरों को चलाने का भी ऐलान किया है.

28 अक्टूबर से चलेगी स्पेशल शताब्दी 
वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के मुताबिक त्योहारों में यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइट zeebiz.com के अनुसार वेस्टर्न रेलवे ने तीन और स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद के बीच 28 अक्टूबर, 2020 से स्पेशल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जायेगी. इसी प्रकार त्योहारों के दौरान मांग को देखते हुए भुज और बरेली के बीच अन्य दो जोड़ी त्योहार विशेष ट्रेनों के 74 फेरों चलाने का फैसला लिया गया है.

मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद विशेष शताब्दी एक्सप्रेस
मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद के बीच चलाई जा रही स्पेशल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन सं. 02009/ 02010 रविवार को छोड़कर रोज मुंबई सेंट्रल से 06.30 बजे चलेगी. उसी दिन 12.45 बजे ये ट्रेन अहमदाबाद पहुंचेगी. वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 02010 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल विशेष शताब्दीा एक्सप्रेस रविवार को छोड़कर रोज अहमदाबाद से 14.45 बजे चलेगी और उसी दिन 21.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद और नडियाद स्टेेशनों पर ठहरेगी.

भुज-बरेली त्योहार विशेष ट्रेन
ट्रेन सं. 04322 भुज-बरेली विशेष ट्रेन हर बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भुज से 17.05 बजे चलेगी और अगले दिन 20.35 बजे बरेली पहुंचेगी. ये ट्रेन 28 अक्टूबर से 2 दिसंबर, 2020 तक चलेगी. वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 04321  बरेली-भुज विशेष ट्रेन हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बरेली से 06.35 बजे चलेगी और अगले दिन 09.30 बजे भुज पहुंचेगी. यह ट्रेन 25 अक्टूबर से 29 नवंबर, 2020 तक चलेगी. यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में गांधीधाम बीजी, बीजी, भीलडी, पालनपुर जं., आबू रोड, फालना, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर जं., किशनगढ़, नरैना, फुलेरा जं., जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई जं., राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी जं., पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू, गुड़गांव, पालम, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली  जं., गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड़, गजरौला जं., अमरोहा, मोरादाबाद, रामपुर और मिलक स्टेशनों पर रुकेगी.

ये भी पढ़ें: जल्द शुरू होगी Flipkart Big Diwali Sale, 80% तक मिलेगा डिस्काउंट

भुज-बरेली त्योहार विशेष ट्रेन
ट्रेन सं. 04312 भुज-बरेली स्पेशल ट्रेन हर सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को भुज से 14.05 बजे चलेगी और अगले दिन 20.35 बजे बरेली पहुंचेगी. यह ट्रेन 26 अक्टूरबर से 30 नवंबर, 2020 तक चलेगी. वापसी में ट्रेन सं. 04311 बरेली-भुज विशेष ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बरेली से 06.35 बजे चलेगी और अगले दिन 12.05 बजे भुज पहुंचेगी. यह ट्रेन 27 अक्टूबर से 1 दिसंबर, 2020 तक चलेगी. यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में गांधीधाम बीजी, ध्रांगध्रा, वीरमगाम जं., आम्बकली रोड, महेसाणा जं., पालनपुर जं., आबू रोड, फालना, मारवाड़ जं., सोजत रोड, ब्यावर, अजमेर जं., किशनगढ़, नरैना, फुलेरा जं., जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई जं., राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी जं., पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू, गुड़गांव, पालम, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला , दिल्ली जं., गाजि़याबाद, पिलखुआ, हापुड़, गजरौला जं., अमरोहा, मोरादाबाद, रामपुर और  मिलक स्टेशनों पर ठहरेगी.

VIDEO

Related posts