एलजेपी सत्ता में आई तो सलाखों के पीछे होंगे नीतीश कुमार: चिराग पासवान – Navbharat Times

सीतामढ़ी, बक्सर
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने रविवार को सीतामढ़ी और बक्सर में चुनावी रैली कर जेडीयू (JDU) पर निशाना साथा। बक्सर में एक रैली में लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने दावा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सलाखों के पीछे होंगे। पासवान ने कहा, “अगर हम सत्ता में आते हैं तो नीतीश कुमार और उनके अधिकारी सलाखों के पीछे होंगे।”

बिहार चुनाव से पहले बक्सर के डुमरांव में एक रैली को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने वर्तमान राज्य सरकार के सामने कई सवाल उठाए। चिराग पासवान ने कहा, “बिहार में शराब बंदी विफल हो गई है। बड़े पैमाने पर शराब बेची जा रही है और नीतीश कुमार को उसका पैसा मिल रहा है।” लोजपा नेता ने भाजपा समर्थकों से भी ‘नीतीश मुक्त सरकार’ के लिए वोट मांगा।

सीतामढ़ी में होगा मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण: चिराग
रविवार को अपने चुनावी दौरे पर लोजपा प्रमुख चिराग पासवान सीतामढ़ी पहुंचे। यहां उन्होंने पुनौरा धाम मंदिर में पूजा की। चिराग पासवान के साथ स्थानीय उम्मीदवार समेत सैकड़ों समर्थक मंदिर परिसर में उपस्थित थे। इसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता आयोजित की। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर बिहार में लोजपा की सरकार बनती है तो सीतामढ़ी में भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।

Bihar Elections Opinion Poll 2020: नहीं चला चिराग का ‘जादू’, 159 सीट जीत रहे नीतीश, यहां पढ़िए किसके खाते में कितनी सीटें

नीतीश सरकार योजनाओं की कराएंगे जांच: चिराग पासवान
वहीं मौजूदा मुख्यमंत्री पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई गई सात निश्चय योजना, जो लालू यादव के साथ रहकर इस योजना की नींव रखी गई थी, इसमें काफी भ्रष्टाचार हुआ है। इसमें जनप्रतिनिधि से लेकर अफसर तक सभी मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें यहां की जनता चुनती है और उनकी सरकार बनती है तो नीतीश सरकार की सारी योजनाओं को जांच कराकर सभी दोषी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित मुख्यमंत्री को जेल भेजने का काम करेंगे।

चिराग पासवान (फाइल फोटो)

Related posts