काम की बात: इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख फिर आगे बढ़ी, अब 31 दिसंबर तक फाइल कर सकेंगे – Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • Utility
  • Income Tax Return ; Income Tax ; The Date For Filing Income Tax Returns Has Been Extended Again, Now We Will Be Able To File Returns Till December 31

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने वाले टैक्सपेयर्स के लिए आईटी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2021 तय की गई है। (प्रतीकात्मक फोटो)

  • पहले इसके लिए अंतिम तारीख 30 नवंबर 2020 तय की गई थी

कोरोना महामारी को देखते हुए आयकर विभाग (इनकम टैक्स डिपार्टमेंट) ने रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को एक बार फिर आगे बढ़ाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) से मिली जानकारी के अनुसार, जिन लोगों को अपने रिटर्न के साथ ऑडिट रिपोर्ट नहीं लगानी पड़ती, वे 2019-20 के लिए अपना रिटर्न 31 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं। पहले इसके लिए अंतिम तारीख 30 नवंबर 2020 तय की गई थी।

वित्त मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, ऐसे टैक्सपेयर, जिनके रिटर्न में ऑडिट रिपोर्ट लगानी पड़ती है, उनके लिए आईटी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2021 तय की गई है।

कई बार आगे बढ़ चुकी है तारीख

इससे पहले सरकार ने मई में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न की आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 कर दी थी। अब इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर किया गया है।

वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 30 नवंबर तक दाखिल करना है आईटीआर

कोरोना काल में केंद्र सरकार ने करदाताओं को राहत देते हुए वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न भरने की डेडलाइन को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है। इससे पहले इसकी आखिरी तारीख 30 सितंबर तय की गई थी।

Related posts