इन कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, त्योहार से पहले खाते में आएंगे 17,951 रुपये – Zee News Hindi

नई दिल्लीः केंद्र सरकार द्वारा बोनस का ऐलान किए जाने के बाद रेलवे के 11 लाख से अधिक कर्मचारियों के खाते में त्योहार से पहले अधिक सैलरी मिलेगी. खुद रेलवे ने इसके बारे में एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 11.54 लाख कर्मचारियों के खाते में कुल 2081.68 करोड़ रुपये डाले जाएंगे. 

खाते में आएंगे इतने रुपये
रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिन के प्रोडक्टिव लिंक्‍ड बोनस (PLB) का ऐलान हो गया है. यह बोनस FY 2019-20 के लिए है. इससे रेलवे के नॉन गजटेड रेलवे कर्मचारियों की सैलरी हजारों रुपये बढ़कर आएगी. रेल मंत्रालय ने इसका आदेश जारी कर दिया है. इस बोनस का लाभ रेलवे के करीब 12 लाख नॉन गजटेड कर्मचारियों को मिलेगा. इसमें प्रत्येक कर्मचारी को 17,951 रुपये का बोनस मिलेगा. हालांकि 21 अक्‍टूबर को जारी इस आदेश के मुताबिक इस बोनस का फायदा RPF/RPSF पर्सनल को नहीं मिलेगा.

पिछले साल भी मिला था बोनस
एजी ऑफिस ब्रदरहुड प्रयागराज के पूर्व अध्‍यक्ष हरीशंकर तिवारी ने बताया कि सरकार हर साल त्‍योहार पर Non Gazetted अफसरों को बोनस देती है. इस बार भी उन्‍हें बोनस के रूप में 7000 रुपए मिलेंगे. यह बोनस 78 दिन की सैलरी होता है. इससे पिछले साल भी रेलवे ने बोनस का ऐलान किया था. रेलवे की ओर से 75 दिन का बोनस देने की योजना थी,  जिसे रेल कर्मचारी संगठनों के भारी विरोध के चलते 78 दिन किया गया है. लेकिन कर्मचारियों की मांग है कि कम से कम 80 दिनों का बोनस रेल कर्मियों को मिलना चाहिए.

गैजेटेड कर्मचारियों को इतना मिलता है बोनस
बता दें कि सरकार दूसरे कर्मचारियों को नॉन प्रोडक्टिविटी लिंक्‍ड बोनस (NPLB) देती है. इसका कैलकुलेशन सीलिंग 1200 रुपए प्रति माह के हिसाब से होता है. इसे (1200X40/30.4=1184.21) फॉर्मूले पर कैलकुलेट किया जाता है. अगर भत्‍ते 1200 रुपए प्रति माह से कम है तो फिर बोनस महीने के हिसाब से कैलकुलेट होगा. आदेश के मुताबिक PLB का खर्च रेल विभाग उठाएगा.

आदेश के मुताबिक 31 मार्च 2020 तक जो कर्मचारी सेवा में रहे हैं और FY 2019-20 के दौरान न ही सस्‍पेंड रहे हैं और न ही सर्विस छोड़ी या रिटायर हुए हैं. उन्‍हें बोनस दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः बिजली का बिल जमा करने के लिए नहीं खाने होंने धक्‍के, मिल गई बड़ी राहत

ये भी देखें—

Related posts