पाकिस्तानी सेना-सिंध पुलिस में घमासान जारी, नवाज शरीफ बोले- देश में चल रहीं दो सरकारें – Navbharat Times

इस्लामाबाद
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद कैप्टन सफदर की गिरफ्तारी के मामले को लेकर पाकिस्तानी सेना और सिंध पुलिस आमने-सामने है। सिंध पुलिस ने आरोप लगाया है कि सफदर की गिरफ्तारी के लिए सिंध पुलिस पर पाकिस्तानी सेना ने दबाव बनाया। इतना ही नहीं, जब सिंध पुलिस ने इससे इनकार किया तो उनके मुखिया यानी सिंध पुलिस के आईजीपी मुश्‍ताक महार को अगवा कर लिया गया। अब इस मामले पर पहली बार नवाज शरीफ ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

नवाज बोले- पाकिस्तान में चल रही दो सरकारें
लंदन में भगोड़े का जीवन जी रहे नवाज शरीफ ने अपने दामाद कैप्टन सफदर की गिरफ्तारी पर कहा कि पाकिस्तान को दो समानांतर सरकारें नियंत्रित कर रही हैं। लोगों को पता होना चाहिए कि सिंध पुलिस के आईजीपी को किसने अगवा किया? किसने उनपर एफआईआर दर्ज करने के लिए दबाव बनाया और किसने पुलिस को कैप्टन सफदर को गिरफ्तार करने के लिए कहा।

‘पाकिस्तान में संविधान ताक पर रखा गया’
नवाज शरीफ ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था कि कराची की घटना से इस विचार को बल मिलता है कि राज्‍य से ऊपर राज्‍य (पाकिस्‍तान में) है। आपने प्रांतीय सरकार को मिले जनमत का मजाक उड़ाया, परिवार की निजता को तार-तार कर दिया, अपने आदेश को मनवाने के लिए सीनियर पुलिस अधिकारी का अपहरण कर लिया। हमारी सेना की छवि खराब कर दी। आईजीपी का पत्र इस बात की तस्‍दीक करता है कि आपने संविधान को ताक पर रख दिया।

सिंध आईजीपी ने अधिकारियों से छुट्टी रद्द करने की अपील की
अगवा किए जाने से नाराज सिंध के आईजीपी मुश्‍ताक महार ने छुट्टी मांग ली थी। जिसके बाद सिंध सूबे के कम से कम 70 बड़े पुलिस अधिकारी भी छुट्टी पर चले गए थे। अब सिंध के आईजीपी ने खुद काम पर लौटने का ऐलान करते हुए साथी अधिकारियों से भी अपनी छुट्टी को रद्द करने की अपील की है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के जांच के आदेश के बाद यह फैसला किया गया है।

नवाज शरीफ के दामाद की गिरफ्तारी पर पाकिस्‍तान में भूचाल, सेना के खिलाफ सिंध पुलिस का ‘विद्रोह’

पूरे मामले को लेकर जनरल बाजवा की देशभर में थू-थू
पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बयान जारी कर कहा है कि कराची कॉप्स कमांडर को परिस्थितियों का तुरंत पता लगाने और जल्द से जल्द वापस रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। सेना के इस कदम के बाद आईजीपी मुश्‍ताक ने अपनी छुट्टी को रद्द कर दिया है। उधर, इस पूरे मामले को लेकर जनरल बाजवा की देशभर में थू-थू हो रही है। विपक्ष सेना से राजनीति से दूर रहने के लिए कह रहा है।

नवाज के दामाद की गिरफ्तारी पर बैकफुट पर आई पाकिस्तानी सेना, बाजवा ने दिए जांच के आदेश

कराची के होटल से हुई थी सफदर की गिरफ्तारी
बता दें कि कराची में पाकिस्तान के संयुक्त विपक्ष की 18 अक्टूबर वाली रैली की रात को पुलिस ने इमरान खान की बेटी मरियम नवाज के पति कैप्टन (सेवानिवृत्त) मुहम्मद सफदर को गिरफ्तार कर लिया था। मरियम ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने कराची में होटल के उस कमरे का दरवाजा तोड़ दिया जिसमें मैं ठहरी हुयी थी और कैप्टन सफदर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को कुछ घंटे में उन्हें रिहा भी करना पड़ा। क्योंकि, गिरफ्तारी का कोई ठोस आधार नहीं था। सफदर की गिरफ्तारी के बाद से ही पाकिस्तान में राजनीतिक बवाल शुरू हो गया।

Related posts