Hathras Case: सीबीआई की जांच जारी, आरोपियों के परिजनों से पूछताछ के लिए गांव पहुंची टीम – अमर उजाला

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस

Updated Thu, 15 Oct 2020 11:20 AM IST

आरोपियों के परिजनों से पूछताछ के लिए पहुंची सीबीआई की टीम
– फोटो : ANI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

सार

हाथरस कथित दुष्कर्म मामले को लेकर सीबीआई ने जांच तेज कर दी है. पहले घटनास्थल का दौरा करने के बाद बुधवार को पुलिस ने मृतका के परिजनों से देर शाम तक पूछताछ की थी। इसके बाद गुरुवार को सीबीआई की टीम आरोपियों के परिवार से पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची है। यहां पढ़ें इस मामले से संबंधित लगातार अपडेट्स-

विस्तार

यूपी सरकार के हलफनामे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

विज्ञापन

हाथरस कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें पीड़ित परिवार और केस से जुड़े गवाहों की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की गई थी। बुधवार को यूपी सरकार ने अपना हलफनामा दायर किया था, जिसमें पीड़ित परिवार को तीन स्तरीय सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही गई है। सुप्रीम कोर्ट में आज उस हलफनामे पर सुनवाई होगी।

आरोपियों के परिजनों से होगी पूछताछ

गुरुवार सुबह सीबीआई की टीम कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपियों के परिजनों से पूछताछ के लिए बुलगढ़ी गांव पहुंची। इससे पहले टीम मृतका के परिजनों से पूछताछ कर चुकी है। 
 

Related posts