NEET परीक्षा: जानिए कब आएंगे नतीजे – BBC हिंदी

नीट परीक्षा के नतीजे अब 16 अक्टूबर 2020 को घोषित किए जाएंगे. 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की है.

हालांकि 16 अक्टूबर 2020 को किस वक्त नतीज़ों का एलान किया जाएगा, इसके बारे में अभी नहीं बताया गया है. 

13 सिंतबर 2020 को देश भर में मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए नीट की परीक्षा कराई गई थी.

देश भर में तकरीबन 15 लाख छात्र इस परीक्षा में बैठे थे. 

लाइव लॉ के मुताबिक़ सोमवार को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जो छात्र कोविड-19 महामारी की वजह से कंटेनमेंट जोन में फंसे होने के कारण या फिर बीमारी की वजह से परीक्षा ना दे पाएं हो, उनके लिए दोबारा कराई जा सकती है.

इस पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने 14 अक्टूबर को परीक्षा कराने का फैसला सुनाया है. छात्रों और अभिभावकों ने इस फैसले का स्वागत किया है.

सोमवार सुबह से ही नीट परीक्षा के नतीज़े सोमवार को घोषित करने की अटकलें लगाई जा रही थी.

एनटीए के आंकलन के मुताबिक़ महामारी के बीच भी तकरीबन 85 फीसद से ज्यादा छात्र नीट की परीक्षा में इस साल बैठे थे. 

छात्र ntaneet.nic.in की बेवसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर डाल कर अपना स्कोर कार्ड देख सकेंगे. 

सांकेतिक तस्वीर

इस साल की नीट परीक्षा लगातार सुर्खियों में बनी रही थी. पहले ये परीक्षा तीन मई को होनी थी लेकिन इसकी तारीख़ को दो बार टाली गई.

कोविड-19 महामारी के बीच नए कोविड प्रोटोकॉल के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए इस साल ये परीक्षा कराई गई थी.  एक कमरे में 12 छात्रों को ही बैठने की अनुमति थी. इसलिए इस साल नीट की परीक्षा के सेंटर भी बढ़ाए गए थे.

कोरोना के दौर में जब हर रोज़ पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ रही थी, छात्र परीक्षा की तारीख़ आगे बढ़ाने को लेकर कोर्ट भी गए थे. जब छात्रों की गुहार पर सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला, तो कुछ राज्य सरकारों (गैर बीजेपी शासित) ने भी अदालत का दरवाज़ा खटखटाया था.

इसके बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने राज्य सरकारों से छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुँचाने के लिए अगल से व्यवस्था करने की सुझाव भी दिया था.

Related posts