
आईपीएल के 13वें सीजन के 27वें मैच में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को 5 विकेट से हरा दिया। मुंबई लगातार चौथी जीत के साथ पॉइंट्स टैली में टॉप पर पहुंच गई है। मुंबई के क्विंटन डिकॉक ने आईपीएल में अपनी 12वीं और सूर्यकुमार यादव ने 9वीं फिफ्टी लगाई। डिकॉक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच का लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 163 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में मुंबई ने 19.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया।
डिकॉक और सूर्यकुमार ने बराबर 53-53 रन बनाए
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई के लिए ओपनर डिकॉक ने 36 और सूर्यकुमार ने 32 बॉल पर 53-53 रन की पारी खेली। इनके अलावा ईशान किशन ने 15 बॉल पर 28 रन बनाए। सूर्यकुमार और ईशान के बीच तीसरे विकेट के लिए 53 रन की पार्टनरशिप हुई। दिल्ली के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 विकेट मिला।
रोहित ने मुंबई के लिए 150वां मैच खेला
रोहित शर्मा का मुंबई के लिए 150वां मैच था। वे यह कारनामा करने वाले मुंबई के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। पोलार्ड 155 मैच खेल चुके हैं। रोहित ने मैच में 12 बॉल पर 5 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल में ओवरऑल 195 मैच खेले, जिनमें 5114 रन बनाए। इस दौरान एक शतक और 38 अर्धशतक भी लगाए।

अय्यर और धवन के बीच 85 रन की पार्टनरशिप
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 162 रन बनाए थे। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और 4 रन पर ही ओपनर पृथ्वी शॉ आउट हो गए थे। सीजन का पहला मैच खेल रहे अजिंक्य रहाणे भी कुछ खास नहीं कर सके और 15 रन बनाकर आउट हुए। ओपनर शिखर धवन (69) एक छोर पर टिके हुए थे। उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर (42) के साथ तीसरे विकेट के लिए 85 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला।
धवन के आईपीएल में 100 छक्के पूरे
आईपीएल में धवन ने 38वीं फिफ्टी लगाई। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा और सुरेश रैना की बराबरी कर ली। धवन ने लीग में अपने 100 छक्के भी पूरे किए। मैच में मुंबई के क्रुणाल पंड्या ने सबसे ज्यादा 2 और ट्रेंट बोल्ट ने 1 विकेट लिया।

सस्ते-महंगे प्लेयर्स का परफॉर्मेंस
मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। फ्रेंचाइजी उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उन्होंने मैच में 12 बॉल पर सिर्फ 5 रन ही बनाए। प्लेइंग इलेवन में राहुल चाहर (1.90 करोड़ रुपए) सबसे सस्ते प्लेयर रहे। उन्होंने 4 ओवर में 27 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके।
वहीं, दिल्ली में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 7.60 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर रहे। उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 1 ही विकेट लिया। टीम में हर्षल पटेल (20 लाख रुपए) सबसे सस्ते रहे। उन्होंने 2 ओवर में 20 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके।
दिल्ली टीम में दो बदलाव हुए
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम में दो बदलाव किए थे। विकेटकीपर ऋषभ पंत और शिमरॉन हेटमायर को बाहर किया गया। उनकी जगह एलेक्स कैरी और अजिंक्य रहाणे को मौका मिला। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।
NEWS from Abu Dhabi.@DelhiCapitals have won the toss and they will bat first against @mipaltan #Dream11IPL pic.twitter.com/TEtO3Fet0N
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020
मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: DainikBhaskar.com