मोहन भागवत के बयान पर ओवैसी का पलटवार, ट्वीट कर कही ये बात – Zee News Hindi

नई दिल्ली: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत के मुसलमान दुनिया में सबसे ज्यादा संतुष्ट मुसलमान हैं. ओवैसी ने ट्वीट के जरिए भागवत पर निशाना साधा है.

ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमारी खुशी का माप क्या है? भागवत नाम का एक आदमी लगातार हमें बता सकता है कि हमें बहुमत के प्रति कितना आभारी होना चाहिए? हमारी खुशी का मापक यह है कि क्या संविधान के तहत हमारी गरिमा का सम्मान किया जाता है. हमें यह मत बताइए कि आपकी विचारधारा चाहते समय हम कितने ‘खुश’ हैं.’

एक अन्य ट्वीट में ओवैसी ने कहा, ‘मुसलमानों को द्वितीय श्रेणी का नागरिक बनाने के लिए मैं आपको यह नहीं सुनना चाहता कि हम अपनी मातृभूमि में रहने के लिए बहुमत के आभारी हैं. हम बहुमत की सद्भावना की तलाश नहीं कर रहे हैं, हम दुनिया के मुसलमानों के साथ सबसे खुश रहने की प्रतिस्पर्धा में नहीं हैं हम सिर्फ अपने मौलिक अधिकार चाहते हैं’

LIVE TV

Related posts