Hathras Case News: ‘साजिश’ का खुलासा होने के बाद मथुरा से चार युवक गिरफ्तार, पीएफआई से हैं संबंध – अमर उजाला

1- अतीक उर रहमान पुत्र रौनक अली निवासी नगला थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर। 
2- सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद चैरूर निवासी बेंगारा थाना मल्लपुरम, केरल ।
3- मसूद अहमद निवासी कस्बा और थाना जरवल जिला बहराइच ।
4- आलम पुत्र लईक पहलवान निवासी घेर फतेह खान थाना कोतवाली, जिला रामपुर। 

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि सोमवार की देर शाम वाहनों की चेकिंग के दौरान दिल्ली से हाथरस जा रही स्विफ्ट कार को रोका गया। कार सवार लोगों की गतिविधियां संदिग्ध होने पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। 

उन्होंने अपने नाम अतीक उर रहमान पुत्र रौनक अली निवासी नगला थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर, सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद चैरूर निवासी बेंगारा थाना मल्लपुरम केरल, मसूद अहमद निवासी जरवल थाना व कस्बा जरूर रोड जनपद बहराइच और आलम पुत्र लाइक पहलवान निवासी घेर फतेह खान थाना कोतवाली जनपद रामपुर बताए। 

सिद्दीकी ने पुलिस को बताया था कि वह दिल्ली के ऑनलाइन न्यूज पोर्टल में काम करता है और हाथरस कांड की कवरेज के लिए टीम के साथ जा रहा है। शक होने पर कार को चेक किया गया तो मोबाइल, लैपटॉप एवं संदिग्ध साहित्य (शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला) बरामद हुआ। 

संबंधित खबर- हाथरस कांड: दंगा कराने के लिए बनाई गई वेबसाइट की जांच करेगी ईडी, विदेशी फंडिंग पर नजर

अपने शहर की खबरों से अपडेट रहने के लिए पढ़ते रहिए amarujala.com । अमर उजाला आगरा के फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। 

Related posts