15 अक्टूबर से सिनेमाघर ‘Unlock’: 50% क्षमता के साथ दर्शकों के बीच रखी जाएगी 1 सीट की दूरी, ये हैं स्टैंटर्ड प्रोटोकॉल – Jansatta

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 15 अक्टूबर से फिर खुलेंगे, जबकि दर्शकों के बीच एक सीट की दूरी रखनी होगी।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (एक्सप्रेस आर्काइव फोटो)

Unlock 5.0 के तहत देश भर में 15 अक्टूबर से सिनेमा घर खुल जाएंगे। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस बाबत मंगलवार को स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल जारी किए। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 15 अक्टूबर से फिर खुलेंगे, जबकि दर्शकों के बीच एक सीट की दूरी रखनी होगी।

– ऑडिटोरियम में 50 फीसदी क्षमता रहेगी। ये इससे अधिक नहीं होनी चाहिए।
– सीटिंग के दौरान फिजिकल/सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना होगा।
– सीटों पर लिखा रहेगा कि कहां नहीं बैठना है।
– हाथ धोने और हैंड सैनिटाइजर्स का भी प्रावधान है।
– आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने के साथ उसके इस्तेमाल की सलाह भी सभी को दी जाएगी।
– थियेटर/हॉल/मल्टीप्लेक्स के बाहर थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी। केवल बगैर लक्षण (कोरोना) वाले लोगों को ही एंट्री मिलेगी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्‍लिक कर सकते हैं।

Related posts