JEE Advanced Result 2020: IIT Delhi आज जारी करेगा कटऑफ, जानें कहां और कैसे देखें रिजल्ट – India.com हिंदी

JEE Advanced Result 2020: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAINS) एडवांस्ड 2020 के परिणाम आज सुबह 10 बजे घोषित किए जाएंगे. इस बार यह परिणाम Delhi IIT जारी करेगा. अपने परिणाम आप जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. Also Read – JEE Advanced Result 2020: जेईई एडवांस का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां देखें अपना स्कोर

बता दें कि जेईई एडवास की परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की गई थी. हालांकि इस परीक्षा को लेकर काफी बवाल मचा था. यह परीक्षा दो पालियों 9 बजे से 12 बजे और 2.30 बजे से 5.30 बजे के बीच आयोजित की गई थी. आंकड़ों के मुताबिक परीक्षा के लिए 1,60,831 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. परीक्षा में 9 प्रतिशत उम्मीदवार शामिल हुए थे. Also Read – JEE Advanced Result 2020 Live: जेईई एडवांस रिजल्ट से पहले वेबसाइट हुई क्रैश, इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें रिजल्ट

रिजल्ट जारी करने को लेकर IIT Delhi ने नोटिस जारी किया है. इसमें बताया गया है कि 5 अक्टूबर यानी आज सुबह परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे. सभी उम्मीदवारों को ज्वाइंच सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) में पंजीकरण कराना होगा. वहीं काउंसिलिंग की तारीख भी तय हो चुकी है. सीटे मेरिट के आधार पर एलॉट की जाएंगी. 6 अक्टूबर से काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएंगी. साथ ही इस बार 7 चरणों में नहीं बल्कि 6 चरणों में ही काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा. Also Read – JEE Advanced Result 2020: IIT Delhi कल जारी करेगा JEE Advanced 2020 का रिजल्ट, ये रहा चेक करने का Direct Link 

Related posts