बिहार चुनावः महागठबंधन में सीटों का बंटवारा होते ही आई दरार, मुकेश सहनी बोले- पीठ में छुरा घोंपा – अमर उजाला

बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन में सीटों का बंटवारा होते ही दरार आ गई है। विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी ने महागठबंधन से बाहर जाने का एलान किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह कल यानि रविवार को इस संबंध में मीडिया को संबोधित करेंगे।

विज्ञापन

विकासशील इंसान पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अभी हमारे साथ जो हो रहा है वह कहीं न कहीं पीठ में छुरा घोंपने वाला है। मैं इस गठबंधन से बाहर जा रहा हूं और कल मीडिया को संबोधित करूंगा। इसके बाद वह प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए।

 

नाराज मुकेश ने मंच से कहा कि मैं जा रहा हूं, अतिपिछड़ा जाति के बेटे के साथ धोखा हुआ है। मुझे 25 सीट और उपमुख्यमंत्री की कुर्सी का आश्वासन मिला था। अतिपिछड़ा वर्ग के साथ धोखा हुआ है। यह गलत है। मुकेश के इतने कहते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा शुरू हो गया। जानकारी के अनुसार, मुकेश रविवार सुबह 11 बजे संवाददाता सम्मेलन करेंगे, जिसमें वह नए गठबंधन को लेकर घोषणा कर सकते हैं। 

राजद 144 और कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
बहरहाल, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की सीटों का बंटवारा हो गया है। इसके मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि लेफ्ट पार्टियां 29 सीटों पर लड़ेंगी। महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में सीपीएम-4, सीपीआई-6, सीपीआई (माले)- 19 , कांग्रेस-70 और RJD-144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

बता दें कि राजद नेता तेजस्वी यादव की और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की बातचीत के बाद महागठबंधन में सीटों का मसला सुलझ गया था। बस इसका औपचारिक एलान होना बाकी था, जो आज हो गया। महागठबंधन में राजद के 144 सीटों पर उम्मीदवार होंगे। कांग्रेस को 70 सीटें मिलेंगी।

वहीं, सीपीआई (माले) के 19 और दस सीटों पर सीपीएम व सीपीआई के उम्मीदवार होंगे। सात सीटें वीआईपी और दो सीटें झामुमो के खाते में जाएंगी। बिहार में मनिहारी और कटोरिया अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। दूसरी ओर, एनडीए में लोजपा की चुप्पी के कारण जदयू और भाजपा के बीच सीटों की गुत्थी उलझी रही और करीब दर्जन भर पसंदीदा सीटों को लेकर दोनों दल आमने-सामने हैं।

हम चाहते हैं कि तेजस्वी यादव बिहार का नेतृत्व करें- अविनाश पांडे
वहीं, कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए यूपीए के सभी घटकों ने गठबंधन के रूप में एक साथ आने का फैसला किया है। राजद के नेतृत्व में कांग्रेस, राजद, सीपीआई, सीपीएम और विकासशील इंसान पार्टी इस गठबंधन का हिस्सा होंगे। हम चाहते हैं कि तेजस्वी यादव बिहार का नेतृत्व करें।

एनडीए में सीटों की माथापच्ची अभी भी कायम
एनडीए में सीटों की माथापच्ची अभी भी कायम है। इसको लेकर लोजपा क अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई थी। मगर केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के अस्वस्थ होने के कारण बैठक को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया है। चिराग पासवान अस्पताल के लिए रवाना हुए हैं। 

राज्य में तीन चरणों में मतदान होंगे
बता दें 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए राज्य में तीन चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण की वोटिंग 28 अक्तूबर, दूसरे चरण की वोटिंग तीन नवंबर और तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को मतदान होंगे। वहीं, 10 नवंबर को मतगणना होगी। कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य में चुनाव के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

Related posts