Atal Tunnel Inauguration Live Updates: अटल टनल के उद्घाटन के बाद पीएम का हमला, ‘2014 के बाद सुरंग के काम को गति मिली’ – अमर उजाला

अमर उजाला नेटवर्क, शिमला

Updated Sat, 03 Oct 2020 12:12 PM IST

अटल सुरंग रोहतांग उद्घाटन
– फोटो : एएनआई

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

खास बातें


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन कर दिया है। बीआरओ के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने पीएम मोदी को टनल के बारे में जानकारी दी। यह 10040 फीट ऊंचाई पर बनी दुनिया की सबसे लगी सुरंग है। रोहतांग टनल से लोग मनाली से केलांग मात्र डेढ़ घंटे में पहुंच सकेंगे। इसके बाद पीएम मोदी की सिस्सू में रैली होगी। पढ़ें पल-पल का अपडटे…

विज्ञापन

लाइव अपडेट

विज्ञापन

12:12 PM, 03-Oct-2020

हिमाचल की धरती से बिहार का जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अटल जी के साथ ही एक और पुल का नाम जुड़ा है- कोसी महासेतु का। बिहार में कोसी महासेतु का शिलान्यास भी अटल जी ने ही किया था। 2014 में सरकार में आने के बाद कोसी महासेतु का काम भी हमने तेज करवाया। कुछ दिन पहले ही कोसी महासेतु का भी लोकार्पण किया जा चुका है। 

Related posts