Unlock 5.0 School Reopen: योगी सरकार का फैसला, यूपी में 15 अक्तूबर से खुल जाएंगे स्कूल-कॉलेज, – India.com हिंदी

Unlock 5.0 School Reopen UP: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अनलॉक 5.0 के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं, जिसके अनुसार आगामी 15 अक्तूबर से राज्य में स्कूल-कॉलेज खोल दिए जाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्रालय की एडवायजरी के अनुसार, यूपी सरकार ने राज्य में स्कूल-कॉलेज खोलने की गाइडलाइन जारी की है. Also Read – Maharashtra Lockdown 5.0 : इस दिन से खुलेंगे पब-बार और रेस्टोरेंट, स्कूल खोलने को लेकर सरकार ने लिया यह निर्णय

उत्तरप्रदेश में 15 अक्तूबर के बाद चरणबद्ध तरीके से स्कूल-कॉलेज खोले जाएंगे तो वहीं, सिनेमा, थियेयर और मल्टीप्लेक्स भी 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किये जा सकेंगे. इसमें सबसे अहम है कि 15 अक्तूबर के बाद कंटेनमेंट जोन के बाहर धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और शैक्षिक गतिविधियों के लिए 200 लोगों की अनुमति दी गई है. इस फैसले से दुर्गापूजा के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है. Also Read – रवि किशन को दी गई Y+ श्रेणी की सुरक्षा, जान से मारने की मिली थी धमकी

यूपी की योगी सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों में कहा गया कि प्रबंधन, जिला प्रशासन से विचार-विमर्श कर स्कूल कॉलेज खोले जा सकते हैं. बच्चों को स्कूल जाने के लिए अभिभावकों से लिखित सहमति लेनी होगी. इसके अलावा, महाविद्यालयों व उच्च शिक्षा संस्थानों को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के अनुसार ही चलना होगा. Also Read – Unlock 5.0: इस दिन से भक्त जा सकेंगे वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन के लिए, इन नियमों का करना होगा पालन

Related posts