Hathras Rape Case : हाथरस रेप के विरोध में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, सीएम केजरीवाल भी पहुंचे, कई मेट्रो स्टेशन के गेट बंद – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • हाथरस गैंगरेप और मर्डर केस को लेकर देशभर में आक्रोश, दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन
  • सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, सीपीआई नेता डी राजा, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर समेत कई नेता प्रदर्शन में पहुंचे
  • येचुरी बोले- योगी आदित्यनाथ को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं

नई दिल्ली
हाथरस गैंगरेप और मर्डर मामले (Hathras gangrape and murder case) को लेकर पूरे देश के लोग गुस्से में है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर तमाम संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन (protest against hathras case at Jantar-Mantar) शुरू किया है। सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और सीपीआई नेता डी. राजा भी उसमें शिरकत करने पहुंचे। येचुरी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की है। इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वाल्मीकि मंदिर में प्रार्थना सभा किया।

जंतरमंतर में पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाथरस मामले में कहा है कि कुछ लोग दोषियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों को सजा मिले। साथ ही उन्होंने कहा है कि पीड़ित परिवार को देश के लोगों के सहारे की जरूरत है। उन्होंने कहा इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मुंबई या दिल्ली में ऐसी घटना क्यों होनी चाहिए? देश में बलात्कार की घटनाएं नहीं होनी चाहिए।



दिल्ली में प्रोटेस्ट को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने बयान जारी जारी किया है , जिसमें कहा है जनपथ के लिए प्रवेश और निकास द्वार बंद है। इस स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा। राजीव चौक और पटेल चौक के लिए निकास द्वार बंद हैं।

जंतर-मंतर प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज, जिग्नेश मेवाणी और बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी पहुंचे। इसके अलावा भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद वहां पहुंचे हुए हैं। बता दें ये प्रर्दशन पहले इंडिया गेट पर होने वाला था। दिल्ली पुलिस द्वारा इंडिया गेट के आस-पास धारा 144 लगाने के बाद प्रर्दशन स्थल में बदलाव किया गया है।

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और सीपीआई लीडर डी. राजा ने जंतर-मंतर पर हुए विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लिया। इस दौरान येचुरी ने कहा, ‘यूपी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। हमारी मांग है कि इंसाफ होना चाहिए।’

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने जंतर-मंतर से ऐलान किया कि वह हाथरस जाकर रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं हाथरस जरूर जाऊंगा। यूपी के मुख्यमंत्री जब तक इस्तीफा नहीं देते और जब तक इंसाफ नहीं होता, तब तक हमारा संघर्ष चलता रहेगा। मैं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले का संज्ञान लेने की गुजारिश करता हूं।’

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हाथरस के सामूहिक बलात्कार मामले की पीड़िता के लिए आज दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुईं और कहा कि इस लड़की को न्याय दिलाने के लिए सभी आवाज उठाएं। प्रार्थना सभा में प्रियंका के अलावा पार्टी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए।












Hathras Case: अरविंद केजरीवाल का योगी पर निशाना, ‘मालिक नहीं, सेवक हैं’

प्रियंका ने कहा, ‘मुझे पता चला कि वाल्मीकि समाज ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया है तो मैंने यहां आने का निर्णय किया। मैं इसलिए यहां आई कि आपके समाज और उस परिवार को कभी यह महसूस नहीं होना चाहिए कि वो अकेले हैं। आज उस परिवार के खिलाफ जो हो रहा है उसके विरूद्ध हम लड़ेंगे। मैं आपसे आग्रह करती हूं कि अपनी आवाज उठाइए।’

Related posts