पंजाब का छठवां विकेट गिरा, ग्लेन मैक्सवेल के बाद जिमी नीशम भी आउट; राहुल चाहर और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए

आईपीएल के 13वें सीजन का 13वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच अबु धाबी में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने पंजाब को 192 रन का टारगेट दिया। जवाब में पंजाब के सरफराज खान क्रीज पर हैं। ग्लेन मैक्सवेल (11) को राहुल चाहर ने आउट किया। मैच का लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

मयंक, राहुल का बल्ला नहीं चला
पंजाब के लिए ओपनर लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल कमाल नहीं दिखा सके। मयंक ने 25 रन बनाए। उन्हें जसप्रीम बुमराह ने बोल्ड किया। इसके बाद करुण नायर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद राहुल भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 17 रन बनाकर राहुल चाहर की बॉल पर बोल्ड हुए।

मुंबई ने 4 विकेट पर 191 रन बनाए
इससे पहले मुंबई ने 4 विकेट पर 191 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। रोहित के अलावा कीरोन पोलार्ड ने 20 बॉल पर नाबाद 47 और हार्दिक पंड्या ने 11 बॉल पर नाबाद 30 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 23 बॉल पर 67 रन की पार्टनरशिप भी हुई। पंजाब की ओर से शेल्डन कॉटरेल, मोहम्मद शमी और कृष्णप्पा गौतम को 1-1 विकेट मिला।

मुंबई ने आखिरी 5 ओवरों में 89 रन बनाए
मुंबई ने आखिरी 5 ओवरों में 89 रन बटोरे। पिछले मैच में भी मुंबई ने आखिरी 5 ओवर में 89 रन बनाकर मैच को सुपर ओवर तक पहुंचाया था। इससे पहले आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात लॉयन्स के खिलाफ आखिरी 4 ओवरों में 112 रन बनाए थे। वहीं 2019 में भी बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आखिरी 4 ओवरों में 91 रन जोड़े थे।

डिकॉक और सूर्यकुमार सस्ते में आउट
मुंबई के क्विंटन डिकॉक और सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके। डिकॉक (0) मैच के पहले ओवर की 5वीं गेंद पर ही आउट हो गए। उन्हें शेल्डन कॉटरेल ने बोल्ड किया। वहीं सूर्यकुमार (10) को मोहम्मद शमी ने रनआउट किया।

रोहित-किशन ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े
खराब शुरुआत के बाद रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन की पार्टनरशिप की। किशन (28) को कृष्णप्पा गौतम ने आउट कर पार्टनरशिप को तोड़ा।

आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले रोहित तीसरे खिलाड़ी
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में 5000 रन पूरे किए। इस मैच में 2 रन बनाते ही रोहित ने यह कीर्तिमान अपने नाम किया। अब तक केवल दो बल्लेबाज ही आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन बना सके हैं। कोहली ने 178 मैचों में 37.68 की औसत से 5426 रन बनाए हैं। रैना के 193 मैचों में 33.34 की औसत से 5368 रन हैं।

रोहित ने रैना के रिकॉर्ड की बराबरी की
रोहित शर्मा ने IPL में अपनी 38वीं फिफ्टी लगाई। लीग में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में रोहित ने चेन्नई सुपरकिंग्स के सुरेश रैना की बराबरी की। दोनों ने लीग में 38-38 फिफ्टी लगाईं हैं। हालांकि रैना इस बार लीग का हिस्सा नहीं है। वहीं, लीग के सबसे ज्यादा फिफ्टी का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (44) के नाम है।

पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट कॉटरेल और शमी ने लिए
आईपीएल के इस सीजन में पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा विकेट पंजाब के शेल्डन कॉटरेल और मोहम्मद शमी ने लिए। पावरप्ले में कॉटरेल ने अब तक 4 और शमी ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

दोनों टीमें
किंग्स इलेवन पंजाब :
केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, करुण नायर, जिमी नीशम, सरफराज खान, कृष्णप्पा गौतम, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल और रवि बिश्नोई।
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।

दोनों टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी
पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।

मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को एक रन से हराया था। मुंबई ने अब तक पांच बार फाइनल खेला है। वहीं, पंजाब ने अब तक एक बार फाइनल (2014) खेला था। उसे केकेआर ने तीन विकेट से हराया था।

आईपीएल में मुंबई का सक्सेस रेट 57.63%, यह पंजाब से ज्यादा
लीग में मुंबई का सक्सेस रेट पंजाब से ज्यादा है। मुंबई ने आईपीएल में 190 मैच खेले हैं। इनमें से 110 मैच जीते और 80 हारे हैं, यानि लीग में उसका सक्सेस रेट 57.63% है। वहीं, लीग में पंजाब का सक्सेस रेट 46.08% है। पंजाब ने लीग में अब तक 179 मैच खेले, 83 जीते और 96 हारे हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

मुंबई के स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर ने शानदार बॉलिंग की। राहुल ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts