किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला किया

आईपीएल के 13वें सीजन का 13वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच अबु धाबी में खेला जा रहा है। पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब में ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, जिमी नीशम और शेल्डन कॉटरेल विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं मुंबई में क्विंटन डिकॉक, कीरोन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन विदेशी खिलाड़ी हैं। मैच का लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

इससे पहले सीजन में दोनों टीमें 3-3 मुकाबले खेल चुकी हैं। दोनों 1-1 मैच जीती हैं, जबकि 2-2 मुकाबले हारीं हैं। ऐसे में पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा सीजन में दूसरी जीत दर्ज कराने के इरादे से उतरेंगे।

वहीं मुंबई के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने कहा कि राहुल ने मुंबई के खिलाफ काफी रन बनाए हैं। इसलिए हमनें उन्हें आउट करने के लिए खास तैयारी की है। उन्होंने कहा कि जो टीम हालात के मुताबिक खुद जल्दी ढाल सकेगी, वहीं टीम टॉप पर रहेगी।

दोनों टीमें
किंग्स इलेवन पंजाब :
केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, करुण नायर, जिमी नीशम, सरफराज खान, कृष्णप्पा गौतम, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल और रवि बिश्नोई।
मुंबई इंडियंस : राहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।

रोहित आईपीएल में 5000 रन से 2 कदम दूर
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में 5000 रन बनाने से दो रन दूर हैं। वे 191 मैचों में 31.63 की औसत से 4998 रन बना चुके हैं। अब तक केवल दो बल्लेबाज ही आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन बना सके हैं। कोहली ने 178 मैचों में 37.68 की औसत से 5426 रन बनाए हैं। रैना के 193 मैचों में 33.34 की औसत से 5368 रन हैं।

दोनों टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी
पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।

मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को एक रन से हराया था। मुंबई ने अब तक पांच बार फाइनल खेला है। वहीं, पंजाब ने अब तक एक बार फाइनल (2014) खेला था। उसे केकेआर ने तीन विकेट से हराया था।

पिच रिपोर्ट
अबु धाबी में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शेख जायद स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

आईपीएल में मुंबई का सक्सेस रेट 57.63%, यह पंजाब से ज्यादा
लीग में मुंबई का सक्सेस रेट पंजाब से ज्यादा है। मुंबई ने आईपीएल में 190 मैच खेले हैं। इनमें से 110 मैच जीते और 80 हारे हैं, यानि लीग में उसका सक्सेस रेट 57.63% है। वहीं, लीग में पंजाब का सक्सेस रेट 46.08% है। पंजाब ने लीग में अब तक 179 मैच खेले, 83 जीते और 96 हारे हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

KXIP VS MI IPL Live Score Today Match | Mumbai Indians (MI) VS Royals Challengers Bangalore (KXIP) IPL 2020 Match 13th Live Cricket Score And Latest Updates

Source: DainikBhaskar.com

Related posts